Anupama Spoiler: अनुपमा के जाते ही अनुज की उलटी गिनती हुई शुरू, माया-बरखा हड़प लेंगी पूरा बिजनेस

Anupama upcoming twist and spoiler alert: टीवी सीरियल अनुपमा के आज के एपिसोड में नजर आने वाला है कि अनुपमा अब अपनी खुद की नई डांस अकेडेमी शुरू करने वाली है। वहीं दूसरी ओर अनुज के हाथ से उसका पूरा बिजनेस छिनने वाला है। इसकी पूरी प्लानिंग बरखा और माया ने कर ली है।

Anupamaa spoiler 12 april 2023

मुख्य बातें
  • अनुपमा शुरू करेगी अपनी नई डांस अकेडेमी।
  • अनुज के हाथ से छिन जाएगा पूरा बिजनेस।
  • माया और बरखा ने हाथ मिला लिया है।

Anupama spoiler alert: टीवी सीरियल अनुपमा के आज के एपिसोड में भी बड़े ट्विस्ट एंड टर्न आने वाले हैं। न सिर्फ अनुपमा अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करने के अपने फैसले पर अडिग रहने वाली है, बल्कि इसके लिए एक नया कदम भी उठाती नजर आएगी। वहीं दूसरी ओर अब अनुज का बुरा समय खत्म होने का नाम ही नहीं लेने ेवाला है। अनुपमा को खोने के बाद अब लगता है कि अनुज के हाथ से पूरा बिजनेस भी फिसलने वाला है। अनुपमा के आज 12 अप्रैल 2023 के एपिसोड की शुरुआत अनुपमा को डांस अकेडेमी समर और डिंपल को सौंपते हुए दिखाया जाएगा। डिंपल और समर की नाराजगी के बाद अब अनुपमा अपनी खुद की डांस अकादमी खोलने का फैसला करने वाली है। अनुपमा के इस फैसले के बाद पाखी, पारितोष और किंजल नाराज हो जाते हैं और समर व डिंपल पर गुस्सा करने लगते हैं।

संबंधित खबरें

इस बीच डिंपल को पता चलता है कि कोर्ट की अगली सुनवाई में उसके तलाक का फैसला फाइनल हो जाएगा। इस बात की खबर वह खुशी-खुशी समर को देती है। हालांकि बाकी घर वाले अभी भी इन दोनों से ही नाराज हैं। वहीं दूसरी ओर अब अनुपमा ने अपनी डांस अकेडेमी खोलने की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। वह अपने नए पोस्टर भी छपवाती नजर आने वाली है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed