Anupama Spoiler: Choti Anu होगी माया के घर से गायब, Anupama को मेंटल एब्यूज करेगा Anuj

anupama spoiler alert upcoming twist Latest Update: टीवी सीरियल में जब होली मनाने के लिए ​​अनुज आएगा तो अनुपमा पर बुरी तरह से आगबबूला होगा। दूसरी तरफ छोटी अनु एक बहुत बड़ी गलती करती नजर आएगी, क्योंकि वह खुद अनुज और अनुपमा के पास वापस जाने का बड़ा फैसला करेगी।

Anupama Spoiler Alert 22 march 2023

Anupama Latest Spoiler alert and upcoming twist: टीवी सीरियल अनुपमा की कहानी में फिलहाल अनुपमा अपने परिवार के साथ होली खेलने गई है। शो की कहानी इसी के इर्द-गिर्द घूम रही है। पहले यह देखा गया था कि बाबूजी, अनुपमा को शाह हाउस में होली मनाने के लिए बुलाके हैं। क्योंकि पाखी और अधिक की शादी के बाद यह पहली होली है। यहां तक कि परिवार के साथ परी की भी यह पहली होली है इसीलिए बहुत मनाने के बाद अनुपमा यहां आएगी। अनुपमा को यहां छोटी अनु और अनुज की कमी खलेगी लेकिन वह परिवार का मूड खराब नहीं करना चाहेगी और इसलिए उत्सव का हिस्सा बनने का नाटक करेगी।

अब जब होली मनाने के लिए अनुज आएगा और आगबबूला होगा। क्योंकि वो अनुपमा को उसके परिवार के साथ खेलता देखेगा और गुस्सा हो जाएगा। अनुज का एक राक्षस रूप देखने को मिलेगा। वह शाह परिवार के सामने अनुपमा के साथ बुरा बर्ताव करेगा। अनुपमा को आंसू बहाते हुए देखा जाएगा, क्योंकि वह अपनी शादी को जहरीला होते देखेगी। अनुज यहां बुरी तरह से अनुपमा को अपमानित करेगा। इतना ही नहीं आगे चलकर अनुज का ऐसी हरकतें बढ़ती ही रहेंगी, वो अब अनुपमा को मेंटली हैरेस करना शुरू कर देगा। वहीं बेचारी अनुपमा एक बार फिर से मेंटल एब्यूज का सामना करेगी। क्या अनुपमा, अनुज को डिप्रेशन से बाहर निकालने में मदद कर पाएगी? क्या अनुज और अनुपमा अपनी शादी बचा पाएंगे?

End of Article
शिवांगी चौहान author

शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारित...और देखें

Follow Us:
End Of Feed