Anupama Spoiler: अनुपमा को मिलेगा राजनीति का टिकट, TV Serial में हो रही एक बड़ी नई एंट्री!

anupama Big spoiler alert upcoming twist: अब ​अनुपमा को एक नया नजरिया देने के लिए एक नई महिला को शो में प्रवेश करते हुए देखा जाएगा। कहानी में अब एक नई एंट्री होने जा रही है। अफवाहों की मानें तो यह वही महिला होगी जो अनुपमा के करियर को आकार देती नजर आएंगी ।

Anupama Spoiler Alert 27 march 2023

Anupama TV Serail New Entry Latest Big Twist: टीवी सीरियल अनुपमा की कहानी वर्तमान में अनुपमा और अनुज के बदसूरत अलगाव के इर्द-गिर्द घूम रही है। यह पहले देखा गया था कि अनुज, अनुपमा के जीवन से बाहर चला जाएगा और उसे जीवन के सबसे कठिन मोड़ पर छोड़ देगा। अनुपमा को अकेला देखा जाएगा और उसे नहीं पता होगा कि एक बार फिर जीवन में कैसे आगे बढ़ना है। अब अनुपमा की जिंदगी शो में 360 डिग्री तक पलटने वाली है, क्योंकि अनुपमा के एक नए सफर की शुरुआत का वक्त आ गया है। जी हां, अनुपमा हार नहीं मानेगी और अब उसकी जिंदगी पूरी तरह से बदलने वाली है।

संबंधित खबरें

जैसा कि हमने अब तक देखा अनुज द्वारा अनुपमा को छोड़ने के बाद, वह भी घर छोड़ देती है, भगवान में आश्रय पाती है। अनुज को अपनी प्रार्थनाओं में शामिल करती है और भगवान से उसे अपने जीवन में वापस लाने का अनुरोध करती है। अनुज और अनुपमा सबसे कठिन उथल-पुथल से गुजर रहे हैं। यहां तक कि अनुज ने छोटी अनु और माया के साथ रहने का फैसला किया है। अनुज और अनुपमा के अलग होने से वनराज बेहद खुश है और वह उसे अपने जीवन में वापस चाहता है।

संबंधित खबरें

अब अनुपमा को एक नया नजरिया देने के लिए एक नई महिला को शो में प्रवेश करते हुए देखा जाएगा। कहानी में अब एक नई एंट्री होने जा रही है। अफवाहों की मानें तो यह वही महिला होगी जो अनुपमा के करियर को आकार देती नजर आएंगी और उसे राजनीति में आने के लिए मजबूर करेगी। ताकि अनुपमा कई अन्य डिप्रेशन से जूझ रही महिलाओं की मदद कर सके। हालांकि ये महिला कौन होगी इसका अभी खुलासा नहीं हो सका है।

संबंधित खबरें
End Of Feed