Anupama Spoiler: Anuj-Anupama का तलाक कराएगी मां कांता, भाई भावेश बनेगा सहारा
anupama upcoming twist kanta demands Auj Anupama divorce full episode Update: अनुपमा टीवी सीरियल में इतिहास एक बार फिर दोहराने जा रहा है क्योंकि कांता, अनुपमा की ओर से तलाक की मांग करेगी। जी हां, अनुपमा के तलाक का चौंकाने वाला कदम उब उसकी मां की ओर से उठाया जाएगा।
Anupama episode Spoiler Alert
अनुपमा अपने मन की सही स्थिति में नहीं है और केवल अनुज के बारे में सोचेगी, लेकिन कांता उसे एक रियलिटी चेक देगी और उसे हर किसी के सामने खुद को चुनने के लिए कहेगी। अब कांता ही है जो अनुपमा में फिर से हिम्मत भरेगी। इतिहास एक बार फिर दोहराने जा रहा है क्योंकि कांता, अनुपमा की ओर से तलाक की मांग करेगी। जी हां, अनुपमा के तलाक का चौंकाने वाला कदम उठाया जाएगा। यह कांता की ओर से अपनी बेटी के लिए एक बड़ा कदम होने जा रहा है। क्या अनुज को अपनी गलती का एहसास हो पाएगा?
अनुपमा के आगामी एपिसोड में दर्शकों को काफी कुछ देखने को मिलेगा। शो में आगे देखा जाएगा कि अनुपमा खो सी गई है उसे अपने अनुज की याद आ रही है और वह चाहती है कि वह वापस आ जाए। दूसरी तरफ जब अनुपमा बैठी होती है तो भावेश उसके पास आता है और उसे याद दिलाता है कि उसका दिल पहले भी टूटा था, लेकिन इस बार वह बहुत अलग लग रही है। भावेश चाहता है कि अनुपमा खाना खाए, वो उसके मूड और दिमाग को बदलने की पूरी कोशिश करता है।
अनुपमा के इस मुश्किल वक्त में उसका भाई भावेश पूरा ध्यान रखना चाहता है। वो उसे खाना खिलाता है और बातें करने की कोशिश करता है। क्या अनुपमा भावेश की बातों से अपने व्यवहार में सुधार दिखाएंगी? क्या भावेश अनुज को अनुपमा के पास वापस ला पाएगा? यह देखना बेहद दिलचस्प होगा?
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें
Bigg Boss 18: सलमान खान के शो में ट्रॉफी के हकदार बने करण वीर मेहरा, विवियन डीसेना को मिली मात
Bigg Boss 18 Finale Live Streaming: करण वीर मेहरा के हाथ लगी चमचमाती ट्रॉफी, सलमान खान के शो में दर्ज की जीत
Bigg Boss 18 Finale Rajat Dalal Out: लोगों को नहीं हो रहा बिग बॉस के फैसले पर विश्वास, लोगों ने कहा 'खेला हो गया'
Bigg Boss 18 Grand Finale: टॉप 3 में आकर बाहर हुआ दर्शकों का ये चहीता, करीब आकर टूट गया ट्रॉफी जीतने का सपना
Bigg Boss 18 Winner Name Leak: गलती से लीक हो गया बिग बॉस 18 के विनर का नाम, सुनकर खुशी से उछल जाएंगे फैंस
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited