Anupama Spoiler Alert: जीना नहीं चाहती अनुपमा! मां के कहने पर अनुज को बिजनेस में देगी कड़ी टक्कर?
Anupama spoiler alert upcoming twist full episode : अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में अब अनुपमा अपने पति अनुज को बिजनेस में कड़ी टक्कर देने वाली है। एक तरफ जहां वह जीने की इच्छा छोड़ देती है, वहीं अपनी मां से हिम्मत मिलने के बाद वह अपनी आने वाली जिंदगी खुशी-खुशी जीते के बारे में सोचेगी।
Anupama Spoiler Alert 5 april 2023
मुख्य बातें
- जीने की इच्छा छोड़ती नजर आएगी अनुपमा।
- अनुपमा को मिलेगी मां से जिंदगी जीने की हिम्मत।
- अनुज को बिजनेस में कड़ी टक्कर देने का करेगी फैसला।
Anupama upcoming twist spoiler alert: टीवी सीरियल अनुपमा (Anupama) के लेटेस्ट एपिसोड में दर्शकों को फुल ऑन ड्रामा देखने को मिलने वाला है। अनुपमा के 5 अप्रैल 2023 के एपिसोड की शुरुआत में अनुपमा के एक ऐसी औरत की तरह दिखाया जाएगा, जो जीने की इच्छा छोड़ चुकी है, जिसकी लाइफ में अब कोई गोल ही नहीं बचा है। हालांकि अपनी बेटी को इस हालत में देखकर अनुपमा की मां, कांता बेन की दिल पसीज जाता है और अपनी बेटी को हिम्मत बांधने की कोशिश करती नजर आएगी। अनुपमा को इस हालत में देखकप उसकी मां काता बेन कोशिश करती है कि वह अपनी बेटी को जिंदगी जीने के लिए मोटिवेट करे। एपिसोड के आखिर में अनुपमा फैंस को एक बड़ी राहत भी मिलने वाली है, जहां वह अनुपमा को यह कहते हुए सुनने वाले हैं कि वह अपनी आगे की जिंदगी मजे से जीने की कोशिश करेगी। अनुपमा का आज का एपिसोड ट्विस्ट और टर्न से भरपूर होने वाला है। संबंधित खबरें
अनुपमा को मिलेगा मां का साथ
आज के एपिसोड में अनुपमा के अपनी मां कांता बेन का साथ मिलने वाला है, जहां कांता बेन, अनुपमा को जिंदगी जीने के लिए मोटिवेट करेगी और अस्पताल में ले जाएगी। अस्पताल में कांता बेन, अनुपमा को ऐसे लोगों से मिलवाती है जो गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं, किसी का हाथ नहीं हैं तो कोई अब फिर से नॉर्मल लाइफ नहीं जी सकता। इसके बाद अनुपमा अपनी जिंदगी को मजे से जीने के लिए हिम्मत ठानती है, और कहती है 'I will make my rest the life best of the life' यानी वह अपनी आने वाली जिंदगी बेहतरीन बनाने की कोशिश करने वाली है। संबंधित खबरें
अनुज को बिजनेस में मिलेगी कड़ी टक्कर
इसके साथ ही अनुपमा के आज के एपिसोड में वह तय करने वाली है कि अब आने वाले समय में वह अनुज को बिजनेस में कड़ी टक्कर देने वाली है। वह तय करेंगी की अपनी डांस अकेडेमी खोलेगी और अपनी मां के साथ टिफ्फिन सर्विस वाले बिजनेस में मदद करेगी। जिसके बाद अब अनुज को बिजनेस में अनुपमा से कड़ी टक्कर मिलने वाली है।संबंधित खबरें
वनराज की चाल समझ जाएगी पाखी?
इसके साथ ही पाखी भी अपने पापा वनराज की चाल समझ जाती है कि वह अनुपमा को अपनी टीम में लाने की कोशिश कर रहा है और असल में उसकी मदद नहीं करना चाहता है। वनराज, अनुज और अनुपमा की लड़ाई का फायदा उठाने की कोशिश कर रहा है। अब अनुपमा के आने वाले एपिसोड मे यह देखना दिलचस्प होने वाला है कि क्या अनुपमा अपनी आने वाली जिंदगी उसी तरह से जी पाएगी, जिस तरह उसने ठानी है?संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
माधव शर्मा author
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited