Anupama Spoiler: Anupama-Anuj के बाद टूटी काव्या की शादी, वनराज के मुंह पर फेके तलाक पेपर
Anupama spoiler alert and upcoming twist latest Full Episode: अनुपमा टीवी सीरियल में काव्या को बहुत दुख होता हुआ देखा जाएगा। क्योंकि उसने अपनी शादी और रिश्ते को निभाने की पूरी कोशिश की, लेकिन ऐसा करने में असफल रही। क्योंकि अब वनराज को इस शादी में कोई दिलचस्पी ही नहीं थी।

Anupama episode Spoiler Alert 19 april
काव्या को बहुत दुख होता हुआ देखा जाएगा। क्योंकि उसने इस रिश्ते को निभाने की पूरी कोशिश की थी लेकिन ऐसा करने में असफल रही। क्योंकि वनराज को इसमें कोई दिलचस्पी ही नहीं थी। काव्या, अनिरुद्ध के पास वापस जाती और एक नए रिश्ते की शुरुआत करती नजर आएंगी।यह शो का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट बनने जा रहा है। साथ ही इस फैसले पर शाह परिवार की मिश्रित प्रतिक्रिया होगी। क्या काव्या, वनराज को दूसरा मौका दे पाएगी? क्या वनराज को अपनी गलती का एहसास हो पाएगा?
सीरियल के आने एपिसोड में डांस सिखाने के बाद अनुपमा बहुत खुश होती है, लेकिन बा के आने से उसका और उसकी मां कांताबेन का मुंह बन जाता है। कांताबेन, बा को खूब ताने मारती है, साथ ही अनुपमा भी उन्हें नहीं बख्शती है। लेटेस्ट प्रोमो में दिखाया गया कि अनुज, अनुपमा से मिलने कांताबेन के घर पर आएगा। वहीं बरखा उन्हें एक न करने के लिए खूब मशक्कत करेगी। अब देखना होगा कि अनुज-अनुपमा मिलते हैं, या बरखा, माया और वनराज अपनी चाल में कामयाब होते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें

आमिर खान ने 60 साल की उम्र में 3rd बार शादी करने पर तोड़ी चुप्पी, बोले 'मुझे शोभा देगा...'

आमिर खान की गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रेट की 1st Pic आई सामने, तुरंत देखें

'Mahabharat': आमिर खान ने शुरू किया अपना ड्रीम प्रोजेक्ट, सिनेमाघरों में बड़े पर मचेगा कोहराम

60 साल के आमिर खान को 25 साल पुरानी दोस्त गौरी से हुई मोहब्बत, बोले 'सलमान-आमिर से मिलवा...'

Salman Khan की 'सिकंदर' को हिट होते हुए देखना चाहते हैं Aamir Khan, बोले 'मेरी तरफ से शुभकामनाएं हैं...'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited