Anupama Latest Spoiler: माया के मायाजाल में फंसा अनुज, अनुपमा की मां और भाई बनेंगे सहारा

Anupama Full Episode 3oth March, 2023: अनुपमा का इमोशनल ट्रैक दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। अनुज के जाने के बाद अनुपमा खुद को टूटा हुआ महसूस कर रही है। इस मुश्किल समय में अनुपमा की मां और भाई पहुंचे शाह परिवार। अनुपमा की मां कांता ने बेटी की हालत देखकर लीला को सुनाई खरी- खोटी।

anupama (57)

Anupama Spoiler (credit pic: instagram)

Anupama Full Episode 3oth March, 2023: स्टार प्लस का पॉपुलर शो अनुपमा (Anupama) टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर रहता है। अनुज और अनुपमा एक -दूसरे से दूर हो गए है। माया अनुज को अपने घर लेकर आ गई और उसका ध्यान रखती हैं। आज के एपिसोड की शुरुआत माया और अनुज से होती है। माया अनुज से कहती हैं कि तुम्हारी तबीयत ठीक नहीं है और तुम्हे जाना है। अनुज कहता है कि मैं यहां छोटी से मिलने आया था और अब मुझे जाना चाहिए। माया उसे जाने से मना कर देती और उसका ध्यान रखती हैं। पाखी अंकुश और बरखा से आकर लड़ती है कि आप लोग बिजनेस हथियाना चाहते हैं।

बिजनेस को लेकर अधिक और पाखी में भी झगड़ा होता है। अधिक कहता है कि अनुज ने अंकुश और अनुपमा को बिजनेस की जिम्मेदारी दी थी। तुम मेरे माता- पिता को गलत साबित करना चाहती हो। उधर लीला इस बात पर भड़क जाती है कि अनुपमा को शाह परिवार आना चाहिए। वो इधर- उधर क्यों भटक रही है। अनुपमा की मां कांता शाह परिवार को खड़ी- खोटी सुनाते हुए कहती है कि आप सब की वजह से मेरी बेटी की जिंदगी बर्बाद हो गई। वनराज कहता है कि मैं अनुपमा को लेने गया था लेकिन उसने वापस आने से मना कर दिया।

अनुपमा की मां बनेगी उसकी सहारा

अनुपमा की मां कांता लीला को खूब सुनाती है। इतना ही नहीं वो कहती हैं कि इसमें माया की भी गलती है। उसने अगर माया को अपने घर में नहीं रखा होता तो आज वो अपने पूरे परिवार के साथ खुश रहती। उसके पास अनुज और छोटी दोनों होते। इधर माया को यकीन नहीं होता है कि अनुज ने छोटी के लिए अनुपमा को छोड़ दिया है। वो अपने मन में ठान लेती है कि कुछ भी हो जाए अनुज को यहां से नहीं जाने देगी। क्या अनुपमा एक बार फिर अपने परिवार को संभाल पाएगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited