Anupama spoiler alert: अनुज की होगी डिप्रेशन में मौत? पछतावे में पूरी जिंदगी जिएगी अनुपमा

anupama latest full episode 20 march 2023 upcoming twist: जैसा कि हम जानते हैं अनुपमा सीरियल में फिलहाल देविका और धीरज की शादी का ट्रैक भी आने वाला है। लेकिन अनुज और अनुपमा के बीच की गहमागहमी खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। अनुज और अनुपमा एक-दूसरे को समझ नहीं पा रहे हैं।

Anupama latest Spoiler Alert

Anupama latest Spoiler and upcoming twist: टीवी धारावाहिक अनुपमा के आगामी एपिसोड में दिलचस्प मोड़ दिखाई देंगे। ऐसा लगता है कि अनुज डिप्रेशन में चला गया है। अनुज, धीरज से बात नहीं करना चाहता न देविका से न अनुपमा से न अंकुश या बरखा से। अनुज तब तक अकेला रहना चाहता है जब तक कि उसे अपनी छोटी अनु वापस नहीं मिल जाती। अनुपमा पूरी कोशिश कर रही है कि अनुज को डिप्रेशन में न धकेले, लेकिन वह उसकी बात सुनने को तैयार नहीं है। धीरज ने अनुज को अनुपमा के साथ अपने सच्चे प्यार को न खोने की चेतावनी दी है। हालांकि अनुपमा के लिए कुछ भी काम नहीं आ रहा है।

धीरज, अनुज को समझाने की कोशिश करता है कि वह अनुपमा को न छोड़े। क्योंकि अनुपमा उसका वही प्यार है जिससे वह 26 साल बाद मिला और अपना खुशहाल जिंदगी पा सका। दूसरी तरफ अनुपमा अपने अनुज को बचाने के लिए देविका से गुहार लगाती है क्योंकि उसे डर है कि उसके साथ कुछ बुरा हो सकता है। क्या अनुज जल्द ही डिप्रेशन के आने के बाद अपने जीवन को नहीं जीना चाहेगा और मर जाएगा? अनुज के डेथ ट्रैक को लेकर इस कई तरह की कई चर्चाएं सोशल मीडिया पर चल रही हैं। अब क्या अनुपमा को अनुज के बिना ग्लानि भरा जीवन जीना पड़ेगा?

जैसा कि हम जानते हैं अनुपमा सीरियल में फिलहाल देविका और धीरज की शादी का ट्रैक भी आने वाला है। लेकिन अनुज और अनुपमा के बीच की गहमागहमी खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। अनुज और अनुपमा एक-दूसरे को समझ नहीं पा रहे हैं। अनुज, छोटी अनु के जाने के लिए अनुपमा को जिम्मेदार ठहराता नजर आ रहा। वहीं धीरज और देविका पर इसका बहुत बड़ा प्रभाव पड़ेगा क्योंकि वे अपनी शादी की घोषणा करने के लिए कपाड़िया हाउस आए थे लेकिन यहां तो पूरा मामला बिगड़ी हुआ है।

End Of Feed