Anupama की गिरती TRP से उड़ गई है रूपाली गांगुली और प्रोड्यूसर राजन शाही की नींद? अब इस एक्टर ने बताया सच
Anupama Low TRP: स्टार प्लस का मशहूर सीरियल 'अनुपमा' की टीआरपी लगातार टीआरपी गिरती जा रही है। इसी को देखते हुए शो में प्रेम का किरदार निभा रहे शिवम खजुरिया से पूछा गया कि क्या टीआरपी गिरने की वजह से रूपाली गांगुली और राजन शाही पर क्या असर पड़ रहा है।
Anupama LOW Trp
Anupama Low TRP: रूपाली गांगुली और अद्रिजा रॉय स्टारर सीरियल 'अनुपमा' इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। लीप के बाद शो की टीआरपी में काफी गिरावट आई थी जो मेकर्स के गले की हड्डी बन अटक गई। लगातार ट्विस्ट और टर्न्स लाकर मेकर्स टीआरपी बटोरने की कोशिश कर रहे हैं। इस बीच शो में प्रेम का किरदार निभा रहे शिवम खजुरिया ने मीडिया पोर्टल से बातचीत की। इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या गिरती टीआरपी ने लीड एक्ट्रेस रूपाली गांगुली और प्रोड्यूसर राजन शाही पर कोई प्रभाव डाला है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में पढ़िए पूरी खबर।
सिद्धार्थ कानन संग बातचीत के दौरान अनुपमा (Anupama) फेम एक्टर शिवम खजुरिया (Shivam Khajuria) ने बताया कि उनकी कभी राजन और रूपाली से गिरती टीआरपी को लेकर बातचीत नहीं हुई। हालांकि उन्हे इस बात का पूरा भरोसा है कि इस मुश्किल घड़ी में राजन शाही हर चीज संभालने में होशियार है। क्यूंकी राजन शाही ने हमेशा से अपनी जिंदगी में उतार चढ़ाव देखे हैं। कभी भी प्रोड्यूसर ने स्टार कास्ट को इस चीज का जिम्मेदार नहीं मानना हमेशा सरहाना की। इसी के साथ रूपाली गांगुली डेली सोप क्वीन है उन्हे टीआरपी के नंबर चोट नहीं पहुंचा पाएंगे।
बता दें कहानी में राहिल आजम, अल्का कौशल, जालक देसाई जैसे अन्य कलाकारों की शो में एंट्री हुई है। प्रेम का परिवार कोठारी की तकक्त अनुपमा और बेटी आध्या से होने वाली है। आज के एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अनुपमा की खातिर प्रेम अपने ही बाप से उंची आवाज में बात करता है। सिर्फ यही नहीं प्रेम आध्या के आगे अपने परिवार का सच कबूलेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
खुशबू डोगरा author
दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबर...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited