Anupama : अनुपमा ने तोड़ा है अपने ही बेटे का घर! क्या किंंजल के फैसले पर सही है बा का आरोप

Anupamaa Latest Spoiler: किंजल और पारितोष से जुड़ा ड्रामा दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। अनुपमा में इन दिनों किंजल और पारितोष के तलाक की बातें चल रही हैं, इसी बीच शो 'अनुपमा' से जुड़ी एक हैरान करने वाली खबर भी सामने आई है।

Anupamaa

मुख्य बातें
  • अनुपमा का अपकमिंग एपिसोड काफी दमदार होने वाला है।
  • अब पूरा परिवार अनुपमा और अनुज के सपोर्ट में उतर आएगा।
  • एक हरकत से किंजल की नजरों में गिरेगा परितोष।

Anupamaa Latest Update: 'अनुपमा' (Anupamaa) में नए ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर 'अनुपमा' की टीआरपी भी आसमान छू रही हैं। सीरियल का अपकमिंग एपिसोड काफी दमदार होने वाला है। अनुपमा में अब तक आपने देखा कि शाह और कपाड़िया हाउस में नवरात्रि की तैयारियां चल रही हैं। इसी बीच शाह हाउस में खेलते दौरान छोटी अनु गायब हो जाती है और इसके बाद हंगामा मच जाता है। पूरा परिवार अनुपमा और अनुज के सपोर्ट में उतर आता है। जब अनुपमा को पता चलता है कि अनाथाश्रम में फोन किसी और ने नहीं, उसी के बेटे पारितोष ने किया है, तो अनुज का पारा सातवें आसमान पर चढ़ जाता है और वह पूरे परिवार के सामने तोषू को जोरदार तमाचा जड़ता है।

संबंधित खबरें
Poll

किंजल ने तोषु को तलाक देने का फैसला किया है। क्या इसके लिए अनुपमा को दोष दिया जाना चाहिए ? वोट करें।

संबंधित खबरें

अपनी ही बेटी को किडनैप करेगा परितोष

संबंधित खबरें
End Of Feed