Anupama Spoiler Alert: सासू मां अनुपमा की तरफ महानता की मूर्ति बनेगी बहू किंजल, परितोष के लिए करेगी सबसे बड़ा सैक्रिफाइस

Anupama Spoiler Alert Latest Episode: अनुपमा का मौजूदा एपिसोड इस बात का गवाह है कि परितोष कैसे अपनी लकवे की स्थिति को स्वीकार करने की कोशिश में एक दर्दनाक स्थिति का सामना करता है। किंजल उसे आघात से बाहर निकालने और उसकी अच्छी देखभाल करने की पूरी कोशिश कर रही है।

Anupamaa Spoiler

Anupama Latest Episode Twist: 'अनुपमा' टीआरपी लिस्ट में नंबर वन पर बना हुआ है। फिलहाल मेकर्स कहानी में छोटी अनु और माया के साथ-साथ पारितोष का एंगल भी लेकर आ गए हैं। लेकिन 'अनुपमा' में आने वाले ट्विस्ट यहीं पर खत्म नहीं होंगे। टीवी सीरियल अनुपमा अगली बार किंजल के लिए नई चुनौतियां लेकर आ रही है। मौजूदा एपिसोड इस बात का गवाह है कि परितोष कैसे अपनी लकवे की स्थिति को स्वीकार करने की कोशिश में एक दर्दनाक स्थिति का सामना करता है। किंजल उसे आघात से बाहर निकालने और उसकी अच्छी देखभाल करने की पूरी कोशिश करती है लेकिन सब कुछ गड़बड़ हो रहा है।

संबंधित खबरें

कहानी में आगे बढ़ते हुए, अब किंजल तनाव को भुलाकर अपना काम जारी रखने की कोशिश करेगी। इसके लिए वह अपने ऑफिस के लिए निकल जाएगी। हालांकि, तभी परितोष के सिर में चोट लग जाती है, तो इससे किंजल मुश्किल में पड़ जाती है। बेचारी किंजल को बा के गुस्से का सामना करना पड़ता है जब बा उस पर अपने पति की देखभाल नहीं करने और स्वार्थी बनने का आरोप लगाती है। जबकि किंजल को परितोष, परी और उसकी नौकरी भी देखनी है। अब कहा जा रहा है कि किंजल अपना करियर त्याग कर पारितोष के लिए एक हाउसवाइफ बनने वाली है। अनुपमा की ही तरह शो में किंजल की भी महानता देखने को मिलेगी!

संबंधित खबरें

आपको बताते चलें रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना के 'अनुपमा' में माय, अनुज के करीब जाने की कोशिश कर रही है। वह अनुज को ग्रीन टी बनाकर देती है, जिसे लेकर पहले अनुज को लगता है कि वह डिंपी ने दी है। हालांकि माया को पास में देखकर वह हैरान हो जाता है। 'अनुपमा' में एंटरटेनमेंट का डोज तब लगेगा जब बरखा, माया को अनुपमा बनने के लिए ताना मारेगी। वह माया से कहेगी कि अनुपमा की गैर मौजूदगी में उसकी जगह मत लो। तभी अनुज वहां आकर माया का साथ देते हुए कहता है, 'उसे कुछ मत कहिये, ये मत भूलिए कि अनुपमा की गैर मौजूदगी में माया ने ही छोटी का ध्यान रखा है।'

संबंधित खबरें
End Of Feed