Anupama Latest Promo: टूट गई अनुपमा- अनुज की जोड़ी, शो की कहानी देख भड़के यूजर्स ने निकाला मिस्टर कपाड़िया पर गुस्सा

Anupama Latest Promo: अनुपमा का लेटेस्ट प्रोमो देखकर लोगों को लगने वाला है बड़ा झटका। अनुज के बाद अब अनुपमा ने छोड़ा कपाड़िया मेंशन। शो का नया प्रोमो देखकर लोगों ने मेकर्स पर निकाला गुस्सा। इतना ही नहीं शो के लीड कैरेक्टर अनुज को भी लोग ट्विटर पर खरी- खोटी सुना रहे हैं।

anupama latest promo (credit pic :social media)

Anupama Latest Promo: स्टार प्लस का पॉपुलर शो अनुपमा टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर रहता है। शो में मेकर्स आए दिन नया ट्विस्ट और टर्न्स लेकर आते हैं। अनुपमा में इस समय बेहद इमोशनल ट्रैक चल रहा है। अनुज के जाने की वजह से अनुपमा अकेली पड़ गई है। उसे समझ नहीं आ रहा है कि वो अपनी जिंदगी में आगे क्या करें। अनुपमा ने जिस घर को अनुज और छोटी के साथ प्यार के साथ सजाया था। वो टूट गया है। अनुपमा फैसला करती हैं कि वो भी इस घर को छोड़कर चली जाएगी।

मेकर्स ने शो का नया प्रोमो जारी कर दिया है। प्रोमो में अनुपमा घर छोड़कर जाते हुए नजर आ रही हैं। रास्ते में अनुपमा अपने कान्हा जी से कहती हैं कि मैं क्या करूं भगवान। कहां किसके पास जाऊं। अनुपमा को साहरा देने के लिए पीछे से हाथ दिखाई देता है। अनुपमा के चेहरे पर हल्की सी मुस्कान आ जाती हैं।

End Of Feed