Anupama Latest Promo: हमेशा के लिए अनुज- अनुपमा हुए अलग, भड़के यूजर्स ने की शो को बंद करने की मांग

Anupama Latest Promo: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना के शो अनुपमा को दर्शक बेहद पसंद करते हैं। मेकर्स ने शो का नया प्रोमो जारी किया है जिसमें अनुपमा कहती हैं कि मेरा और अनुज का रिश्ता खत्म हो गया है। इस प्रोमो को देखने के बाद यूजर्स मेकर्स पर गुस्सा निकाल रहे हैं।

anupama promo (credit pic: social media)

Anupama Latest Promo: गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) और रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) का शो अनुपमा (Anupama) टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर रहता है। शो में काफी इमोशनल ट्रैक चल रहा है। अनुज और अनुपमा के रिश्ते में दूरियां आ गई है। अनुपमा को दुखी देखकर दर्शक काफी दुखी है। फैंस को उम्मीद दी थी कि अनुज और अनुपमा एक साथ हो जाएंगे। मेकर्स ने नया प्रोमो शेयर कर दिया है। प्रोमो को देखने के बाद फैंस ने निकाला मेकर्स पर गुस्सा।

संबंधित खबरें

दरअसल मेकर्स ने अनुपमा का नया प्रोमो जारी करते हुए बताया कि अप्रैल में क्या नया दिखने वाला है। प्रोमो में अनुपमा कहती है कि मेरा और अनुज का रिश्ता हमेशा- हमेशा के लिए टूट जाएगा। इस प्रोमो को देखने के बाद यूजर्स का कहना है कि इस शो से भरोसा उठ गया है। दूसरे यूजर ने लिखा, मेकर्स टीआरपी के लिए कुछ भी दिखा रहे हैं। तीसरे यूजर ने लिखा, इस शो को दिखाना बंद करो। कई यूजर्स ने शो को बोरिंग का टैग दे दिया है।

संबंधित खबरें

अनुपमा का प्रोमो देख भड़के यूजर्स

संबंधित खबरें
End Of Feed