Anupama Latest Promo: अनुज के सामने गिड़गिड़ाई अनुपमा की मां, क्या टूट जाएगा दोनों का रिश्ता

Anupama Latest Promo: अनुज और अनुपमा एक - दूसरे से दूर हो गए है। शो के अकमिंग ट्रैक में अनुज माया के साथ रहता है। मेकर्स ने शो का नया प्रोमो रिलीज कर दिया है। प्रोमो में अनुपमा की मां करेगी अनुज को घर लाने की कोशिश।

Anupama Latest Promo (credit pic: social media)

Anupama Latest Promo: टीवी शो अनुपमा (Anupama) में काफी इमोशनल ट्रैक चल रहा है। शो में छोटी अनुज से पूछती है कि मां कहां है? आप उन्हें छोड़कर आ गए है। अनुज छोटी से कुछ भी नहीं कहता है। वो माया से कहता है कि मैं चाहता हूं कि तुम मुझे रोज छोटी से मिलने दो। माया कहती है कि अगर तुम्हें मिलना है तो मेरे साथ इसी घर में रहो। वो माया के साथ रहने से मना कर देता है।

अनुपमा से उसकी मां कांता और भाई भावेश खाना खाने के लिए कहते हैं। लेकिन वो मना कर देती हैं। अनुपमा का भाई उसे मनाते हुए कहता है कि अगर तुम खाना नहीं खाओगी तो मैं भी भूखा रहूंगा। अनुपमा की मां कांता कहती हैं कि तुम्हें उम्मीद नहीं छोड़नी चाहिए। सब कुछ ठीक हो जाएगा। मेकर्स ने हाल ही में शो का नया प्रोमो रिलीज किया है।

अनुज ने तोड़ा अनुपमा से रिश्ता

End Of Feed