Anupama Spoiler: अनुपमा की मां बनेगी उसकी दुश्मन, पाखी- अधिक में होगा झगड़ा

Anupama Latest Spoiler 2023: टीवी शो अनुपमा में अनुज की वापसी से बा और वनराज बिल्कुल खुश नहीं है। माया भी अनुज के पत्नी बनने का ड्रामा करने वाली है। इस हफ्ते शो में हाई- वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलने वाला है। शो में मेकर्स कई सारे ट्विस्ट और टर्न्स लेकर आने वाले हैं।

Anupama (71)

Anupama Latest Spoiler (credit pic: instagram)

Anupama Latest Spoiler 2023: स्टार प्लस के पॉपुलर शो अनुपमा में मेकर्स जबरदस्त ट्विस्ट लेकर आने वाले हैं। पाखी की कोशिशे रंग लग रही हैं जिसकी वजह से अनुज और अनुपमा साथ होने वाले हैं। इस बात से वनराज और माया बिल्कुल भी खुश नहीं है। माया कहती हैं कि मैं अनुज को खुद से दूर नहीं जाने दूंगी। अनुज माया को समझता है कि उसने अपनी जिदंगी में सिर्फ अनुपमा से प्यार किया है। इसके अलावा उसके जिंदगी में किसी के लिए कोई जगह नहीं है।

माया अनुज के प्यार में इतनी पागल हो गई है कि वो अपनी मांग में अनुज के नाम सिंदूर लगाती हैं औ मंगलसूत्र तक पहन लेती हैं। माया को लगता है कि ये सब करने से अनुज और अनुपमा एक बार फिर अलग हो जाएंगे। माया अनुज के सामने खूब ड्रामा करेगी कि वो उसे छोड़कर नहीं जाए।

अनुपमा की दुश्मन बनेगी उसकी मां

वहीं, वनराज को पूरी उम्मीद है कि अनुज और अनुपमा फिर कभी एक नहीं हो सकते हैं। वनराज और बा को चाहते हैं कि अनुपमा एक बार फिर अपने परिवार की जिम्मेदारा संभाले और शाह परिवार में वापस आ जाए। काव्या बा और वनराज की बातों को सुनकर उनका मजाक उड़ाती हैं। काव्या दोनों से कहती हैं कि कुछ भी हो जाए अनुज और अनुपमा को एक होने से कोई नहीं रोक सकता है क्योंकि वो दोनों एक- दूसरे से सच्चा प्यार करते हैं। अनुपमा की वजह से पाखी और अधिक में जमकर झगड़ा होता है।

इधर अनुज की वापसी से अनुपमा बेहद खुश है। वो अनुज की वापसी की खुशखबरी अपनी मां काता को बताती है। इस बात को जानने के बाद कांता बिल्कुल खुश नहीं होती है। उन्हें लगता है कि अनुज -अनुपमा के लिए सही नहीं है। वो अनुपमा का ख्याल नहीं रख सकता है। कांता कहती हैं कि जब तक मुझे अनुज पर पूरा भरोसा नहीं हो जाता है। मैं तुम्हें कपाड़िया हाउस नहीं जाने दूंगी। शो के अपकमिंग एपिसोड में अनुज और अनुपमा की लव स्टोरी में विलेन बनेगा कांता।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited