Anupama Latest Spoiler: डिंपल के रेपिस्ट को अनुपमा सिखाएगी सबक, पाखी के जाते ही अधिक की जिंदगी में होगी एक्स गर्लफ्रेंड की एंट्री
Anupama Latest Spoiler Alert Episode 03 December 2022: रुपाली गांगुली (rupali ganguly) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) के पॉपुलर शो अनुपमा में दर्शकों को मजेदार ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है। एक तरफ पाखी दोबारा करेगी शाह परिवार में वापसी तो दूसरी तरफ अनुपमा लेगी डिंपल के गुंडो से बदला।
anupama (credit pic: instagram)
अनुपमा का काली रुप देखकर दंग रह जाएंगे गुंडे। गुंडे अनुपमा को डराने की कोशिश करते हैं लेकिन ऐसा नहीं होता है। हालांकि अनुपमा गुंडे को अपने पैरों के नीचे गिरा देती है जैसे मां काली ने अपनी दुश्मन के साथ किया था। अपकमिंग एपिसोड में अनुपमा का ये अंदाज देख दर्शक भी हैरान रह जाएंगे। अधिक और पाखी की शादीशुदा जिंदगी भी सिर्फ परेशनिया है। अधिक पाखी की हरकतों से काफी परेशान हो चुका। वहीं, पाखी डिंपल के गुंडों की धमकी का फायदा उठाकर शाह परिवार में वापस एंट्री पाने का मौका ढूंढती है। वो अपने पिता वनराज को इमोशनली ब्लैकमेल करते हुए कहते हैं कि अगर उसके साथ कुछ हो गया तो कौन उसकी सुरक्षा करेगा?
पाखी करेगी शाह परिवार में वापसी
पाखी अपने प्लान में सक्सेफुल होने वाली होती है तभी अधिक कहता है कि मैं अपने आत्म सम्मान को गिराकर शाह परिवार में रहने नहीं जाऊंगा। मैं करूंगा तुम्हारी रक्षा। तुम्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है। पाखी इस बात के लिए तैयार नहीं होती हैं। अधिक अपने एक्स गर्लफ्रेंड को कॉल करता है। ये बात जानकर क्या होगा पाखी का रिएक्शन? इसके अलावा डिंपल और समर का टैक भी चल रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं।...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited