Anupama Latest Spoiler: अनुपमा और समर मिलकर करेंगे डिंपल की मदद, पाखी से बदला लेगी काव्या...

Anupama Latest Spoiler Alert Episode 24 November 2022: अनुपमा में इन दिनों धमाकेदार ट्रैक चल रहा है। शो में रेप पीड़िता डिंपल की कहानी को दिखाया जा रहा है। अपकमिंग एपिसोड में अनुपमा और अनुज के जीवन में परेशानियां बढ़ने वाली है।

anupama (credit pic: instagram)

संबंधित खबरें

Anupama Latest Spoiler Alert 24 November 20222 : रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) का शो अनुपमा टीआरपी की लिस्ट में सबसे टॉप पर है। महिलाओं के सशक्तिकरण की बात करने वाले शो में मेकर्स बहुत बड़ा ट्विस्ट लेकर आने वाले है। लेटेस्ट एपिसोड में अनुपमा डिंपल को हिम्मत देती हैं कि जिन लड़कों ने उसके साथ गलत किया है। उन्हें खिलाफ एफआईआर दर्ज कराए और दोषियों को सजा दिलाए। उधर डिंपल की पति मुश्किल समय में उसका साथ छोड़कर भाग जाता है। ऐसे में अनुपमा और अनुज दोषियों को सजा दिलाने के लिए डिंपल का साथ देने का फैसला करते हैं।

संबंधित खबरें

शो के अपकमिंग ट्रैक में अनुपमा डिंपल को अपनी बेटी मान लेगी और दोषियों को सजा दिलाने में मदद करेगी। सिर्फ अनुपमा ही नहीं, उसका बेटा समर भी डिंपल की मदद करेगा। समर और डिंपल की पहली मुलाकात के बाद उसे याद आएगा कि उसने कहीं तो उसे देखा है। तभी समर को याद आएगा कि मां को वीडियो कॉल करने के दौरान उसने डिंपल को देखा था। कहानी में ट्विस्ट ये है कि अनुपमा और समर मिलकर डिंपल को हर मुश्किल से बचाने का फैसला लेते है। वो डिंपल के साथ हर परेशानी में उसके साथ खड़ा नजर आएगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed