Anupama Latest Spoiler: पाखी पर होगा गुंडों का हमला, वनराज करेगा अनुपमा से पीछे हटने की मांग!
Anupama Latest Spoiler Alert Episode 29 November 2022: अनुपमा कुछ गुंडों से लड़ रही है। आज 29 नवंबर 2022 के एपिसोड में अनुपमा की बेटी पाखी पर गुंडे हमला करेंगे। पूरे परिवार पर खतरा मंडराता हुआ देख वनराज शाह आग बबूला हो जाएगा और अनुपमा से केस वापस लेने के लिए कहेगा।
Anupama latest spoiler alert episode
मुख्य बातें
- अनुपमा के बाद पाखी पर होगा जानलेवा हमला।
- वनराज, अनुपमा को केस वापस लेने के लिए कहेगा।
- अनुपमा की वजह से पूरा परिवार खतरे में आ जाएगा।
Anupama Latest Spoiler Alert Episode 29 November 2022: टीवी सीरियल अनुपमा (Anupama ) के फैंस के लिए अब मनोरंजन का डोज बिलकुल हाई होने वाला है। आज 29 नवंबर 2022 के एपिसोड में अनुपमा की परेशानियां और भी बढ़ने वाली हैं। फिलहाल सीरियल में अनुपमा कुछ गुंडों के खिलाफ खड़ी हो गई है और हर हाल में उन्हें सजा दिलाना चाहती है। अनुपमा की गुंडो को सजा दिलवाने की जिंद उसपर और उसके परिवार पर भारी पड़ सकती है। परिवार वालों के लाख समझाने के बावजूद भी अनुपमा उन गुंडों के खिलाफ केस वापस नहीं ले रही है। अब बात परिवार की सेफ्टी तक आ गई है।
तमाम धमकियों के बावजूद अनुपमा पीछे हटने का नाम नहीं ले रही है। अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में अनुपमा को भी रेप की धमकियां दी गई थी, उनपर हमला भी हुआ। अब आज के एपिसोड में अनुपमा की बेटी पाखी पर खतरा मंडराने वाला है। क्या अपने परिवार की सेफ्टी के लिए अनुपमा केस वापस ले लेगी?
पाखी पर होगा अटैक
आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि तमाम धमकियों और हमलों के बावजूद अनुपमा अपने फैसले पर टिकी रहती है। इस बीच डिंपल को अफसोस होगा कि वह अनुपमा के घर क्यों आई मदद लेने के लिए, क्योंकि उसकी वजह से पूरा परिवार ही खतरे में पड़ गया है। हालांकि अनुपमा उसको ऐसा सोचने से मना करेगा। इस बीच अंकुश पूरे शाह परिवार के लिए सिक्योरिटी अरेंज करेगा, ताकी सभी लोग सुरक्षित रह सकें। फिर सभी का ध्यान पाखी पर जाता है कि वो काफी देर से दिखाई नहीं दे रही है। तब ही पाखी भागते हुए घर पर आएगी और बताएगी कि कैसे उसके कैब ड्राइवर उसे गलत रास्ते पर ले गया और कुछ लोग उसपर अटैक करना चाहते थे।
वनराज होगा अनुपमा पर आग बबूला
इस बीच वनराज को पता चलेगा कि अनुपमा पर भी गुंडे हमला कर चुके हैं। अनुपमा के साथ ही अब पाखी पर हमला होता देख, वनराज आग बबूला हो जाएगा और अनुपमा को ही इसका जिम्मेदार बताएगा। वनराज अनुपमा से केस वापस लेने के लिए कहेगा ताकी पूरा परिवार खतरे से बाहर आ सके। इस बीच अनुपमा क्या फैसला लेती है यह देखना काफी उत्सुक होने वाला है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
माधव शर्मा author
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited