Anupama Latest Spoiler: पाखी पर होगा गुंडों का हमला, वनराज करेगा अनुपमा से पीछे हटने की मांग!

Anupama Latest Spoiler Alert Episode 29 November 2022: अनुपमा कुछ गुंडों से लड़ रही है। आज 29 नवंबर 2022 के एपिसोड में अनुपमा की बेटी पाखी पर गुंडे हमला करेंगे। पूरे परिवार पर खतरा मंडराता हुआ देख वनराज शाह आग बबूला हो जाएगा और अनुपमा से केस वापस लेने के लिए कहेगा।

Anupama latest spoiler alert episode

मुख्य बातें
  • अनुपमा के बाद पाखी पर होगा जानलेवा हमला।
  • वनराज, अनुपमा को केस वापस लेने के लिए कहेगा।
  • अनुपमा की वजह से पूरा परिवार खतरे में आ जाएगा।

Anupama Latest Spoiler Alert Episode 29 November 2022: टीवी सीरियल अनुपमा (Anupama ) के फैंस के लिए अब मनोरंजन का डोज बिलकुल हाई होने वाला है। आज 29 नवंबर 2022 के एपिसोड में अनुपमा की परेशानियां और भी बढ़ने वाली हैं। फिलहाल सीरियल में अनुपमा कुछ गुंडों के खिलाफ खड़ी हो गई है और हर हाल में उन्हें सजा दिलाना चाहती है। अनुपमा की गुंडो को सजा दिलवाने की जिंद उसपर और उसके परिवार पर भारी पड़ सकती है। परिवार वालों के लाख समझाने के बावजूद भी अनुपमा उन गुंडों के खिलाफ केस वापस नहीं ले रही है। अब बात परिवार की सेफ्टी तक आ गई है।

तमाम धमकियों के बावजूद अनुपमा पीछे हटने का नाम नहीं ले रही है। अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में अनुपमा को भी रेप की धमकियां दी गई थी, उनपर हमला भी हुआ। अब आज के एपिसोड में अनुपमा की बेटी पाखी पर खतरा मंडराने वाला है। क्या अपने परिवार की सेफ्टी के लिए अनुपमा केस वापस ले लेगी?

End Of Feed