Anupama Latest Spoiler: वनराज और बा फिर देंगे अनुपमा को ताना, डिंपी बनेगी झांसी की रानी
Anupama Latest Spoiler Alert Episode 30 November 2022: गौरव खन्ना और रुपाली गांगुली के शो अनुपमा में हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है। शो में अनुपमा हर किमत पर डिंपल के दोषियों को सजा दिलाना चाहती हैं। इस फैसले की वजह से वनराज और बा ने फिर से दिया अनुपमा को ताना।
anupama (credit pic: instagram)
Anupama Latest Spoiler Alert Episode 30 November 2022: स्टार प्लस के पॉपुलर शो अुपमा (Anupama) में धमाकेदार ट्रैक चल रहा है। अनुपमा हर हाल में डिंपल के दोषियों को सजा दिलाना चाहती हैं। गुंडे शाह और कपाड़िया परिवार के सदस्यों को केस वापस लेने की लगातार धमकी दे रहे हैं। ये सब देखकर बा और वनराज अनुपमा को अपनी जिद्द छोड़ने के लिए कहते हैं। लेकिन अनुपमा अपने फैसले से पीछे नहीं हटने का ऐलान करती हैं। इतना ही नहीं वो कहती हैं डिंपल के साथ गलत करने वालों को नहीं छोड़ेगी। अनुपमा के इस फैसले की वजह से गुडों ने पाखी पर हमला किया। ये देखकर वनराज और बा अनुपमा को खरी खोटी सुनाते हैं। घर की महिलाओं को वनराज कुछ दिन के लिए घर से बाहर निकलने से मना कर देता है। ये सब देखकर काव्या और किंजल को कुछ समझ नहीं आता है। लेकिन इस सार ड्रामे के बीच बा अनुपमा को निशाना बनाती है। वो कहती हैं ये सब अनुपमा की जिद्द की वजह से हो रहा है।
डिंपी बनेगी झांसी की रानी
पुलिस दोषियों को पकड़ने का काम कर रही है। अपकमिंग एपिसोड में अनुज और अनुपमा दोषियों के पकड़े जाने के बाद पुलिस स्टेशन जाएंगे। डिंपल काफी डरी हुई होती है, वो अपने दोषियों की पहचान करने से मना कर देती है। हालांकि अनपुमा के समझाने के बाद वो मान जाती है। दोषियो कों देखकर वो काफी इमोशनल हो जाती है और उसका गुस्सा बाहर निकलता है। वो उन आरोपियों को उसकी जिंदगी बर्बाद करने के लिए थप्पड़ मारती है। अनुपमा और अनुज डिंपल का गुस्सा देखकर हैरान रह जाते हैं। इसी के साथ वो इस बात से खुश होते है कि डिंपल उन लड़कियों में से नहीं है जो अपने साथ गलत होने वाले लोगों को सबक न सिखाए।
डिंपी का गुस्सा देखकर उसके गुनहगार भी हैरान रह जाते हैं। क्या अपने साथ हुए इस हादसे से बाहर निकल पाएगी डिंपी। शो के अपकमिंग एपिसोड में शुरु होगी समर और डिंपी की लव स्टोरी। डिंपी को इस दर्दनाक हादसे से बाहर निकालने में अनुपमा और समर करेंगे मदद। इस दौरान समर और डिंपी की बढ़ेगी नजदीकियां।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें
Azaad Box Office Collection Day 2: रफ्तार पकड़ने से पहले ही थम गई राशा ठडानी की फिल्म, दूसरे दिन भी नहीं बनी बात
YRKKH Spoiler 19 January: घुटनों पर बैठ चारु से दिल की बात कहेगा अभीर, अरमान और अभिरा होंगे जुदा
Emergency Box Office Collection Day 2: कंगना रनौत की इमरजेंसी ने मारी उछाल, दूसरे दिन मेकर्स ने ली राहत भरी सांस
Bigg Boss 18: फिनाले में शो के लव बर्ड्स करेंगे जमकर रोमांस, चुम की खूबसूरती पर बर्फ की तरह पिघले करण वीर मेहरा
Bigg Boss 18: ग्रैंड फिनाले में विवियन और करण की दोस्ती में फिर फंसी शिल्पा शिरोडकर, राज माता बन बांटे 50-50 दिन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited