Anupama Spoiler Alert: ICU में भर्ती हुआ परितोष, एकबार फिर से करीब आएंगे अनुपमा और वनराज
Anupama Serial Upcoming Episode twist Latest Spoiler alert: पारितोष कारखाने के कानूनी कागजात एक वकील को सौंपता है, जो एक धोखाधड़ी होता है। यह खबर मिलते ही शाह परिवार को बड़ा झटका लगा है। परितोष उन्हें सड़क पर कैसे ला रहा है, इस पर वनराज अपना आपा खो देता है।
Anupama Spoiler
Anupama TV Serial Spoiler alert: अनुपमा सीरियल में हर दिन नए ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिलते हैं। इसी कारण फैंस के दिलों और टीआरपी की लिस्ट में ये शो हमेशा ऊपर रहता है। शो में दिखाया जाएगा कि कैसे परितोष पूरे शाह परिवार को सड़क पर ले आएगा और इस पर वनराज अपना आपा खो देगा। दरअसल पारितोष कारखाने के कानूनी कागजात एक वकील को सौंपता है, जो एक धोखाधड़ी होता है। यह खबर मिलते ही शाह परिवार को बड़ा झटका लगा है। परितोष उन्हें सड़क पर कैसे ला रहा है, इस पर वनराज अपना आपा खो देता है।
स्थिति तब बिगड़ जाती है जब वनराज, परितोष को घर से बाहर फेंक देता है और परितोष सदमे में सड़क पर बेहोश होकर गिर जाता है। वनराज ने परितोष से सारे संबंध तोड़ लिए हैं। ऐसा लगता है कि अनुपमा को परिणाम भुगतने होंगे और परितोष को अकेले ही संभालना होगा।
ऐसा लगता है कि वनराज और परितोष की इस लड़ाई की अंजाम बहुत खराब होगा। परितोष की तबीयत बहुत ज्यादा ही बिगड़ जाएगी तब वो अपनी मां अनुपमा को बुलाता है। इधर वनराज उसे अस्पताल ले जाता है। बेचारे वनराज के पास पैसे नहीं बचे हैं लेकिन वो परितोष को आईसीयू में भर्ती कराता है। परितोष को बेजान अवस्था में देखकर अनुपमा बुरी तरह से टूट गई है।
अनुपमा को अजीब सा एहसास होता है और वह पता लगाने के लिए फोन करती है तभी अचानक उसे पता चलता है कि परितोष अस्पताल में भर्ती हो गया है। परितोष अस्पताल में है और अनुपमा उसे बेजान हालत में देखकर फूट-फूट कर रोती है। परितोष की ये हालत एक बार फिर से वनराज और अनुपमा को करीब लेकर आएगी। दोनों फिर से एक माता-पिता के रूप में कदम से कदम मिलाएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें
Bigg Boss 18 Finale Live Streaming: कुछ घंटों में होगा 'बिग बॉस 18' का आगाज, रंग जमाने आएंगे अक्षय कुमार और आमिर खान
विवेक ओबेरॉय को सताई सैफ अली खान की चिंता, जिगरी दोस्त को बताया बहादुर, डॉक्टर्स की टीम को सराहा
Dhoom Dhaam Poster: अखबार में निकला यामी गौतम की शादी का विज्ञापन, 'धूम धाम' से दूल्हा ढूंढ रही है एक्ट्रेस
Bigg Boss 18 Grand Finale Voting Online: पसंदीदा शख्स को जिताने के लिए कस लें कमर, भर-भरकर वोट देकर दिलाएं ट्रॉफी
हॉस्पिटल बेड से सामने आई सैफ अली खान की तस्वीरें, करीना कपूर कर रही है पति की सेवा!! जानें असलियत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited