Anupama Latest Spoiler: बेटी के लिए अनुज को दांव पर लगाएगी अनुपमा, माया के सामने टेके घुटने

Anupama Full Episode 12th March 2023: टीवी शो अनुपमा में माया ने अनु को अपनी तरफ कर लिया है। अनु की वजह से अनुज और अनुपमा में झगड़ा होता है। अनुज को परेशान देखकर अनुपमा माया की हर शर्त को मानने को तैयार हो जाती हैं। माया अनु के बदले अनुज को मांगती है।

anupama (credit pic: instagram)

Anupama Full Episode 12th March 2023: टीवी शो अनुपमा (Anupama) में धमाकेदार ट्रैक चल रहा है। आज के एपिसोड की शुरुआत में अनुज अनु से पूछता है कि तुम कहां पर हो। इसके जवाब में अनु बताती हैं कि वो माया के साथ नानी के घर जाएगी। इसके बाद डिज्नी लैंड जाएगी। अनुज दोबारा से अनु से पूछता है कि आप कहां पर हो। अनु वहीं जवाब देती हैं। अनपुमा माया के सामने भीख मांगते हुए कहती हैं कि अनु को वापस ले आओ। अनुज उसके बिना नहीं रह पाएंगे। अनुज अपने आप को माया के सामने बेबस महसूस करता है। माया कहती हैं क्यों न मैं अनुज और अनु दोनों को रख लेती हूं।

संबंधित खबरें

माया अनुज और अनुपमा को बेबस देखकर काफी खुश होती है। वो कहती हैं कि ये सब कुछ अनुपमा की वजह से हो रहा है। तुम और अनु दोनों की जान इस अनुपमा में बसती हैं। अनुपमा माया को अनुज के प्यार का वास्ता देती हैं और कहती हैं कि तुम अनुज की खुशी के लिए अनु को वापस एक बार के लिए ले आओ। माया एक बार अनु को अनुज से मिलने की परमिशन देती है। अनुज अनुपमा से कहता है कि अब हमें अनु कभी नहीं मिलेगी।

संबंधित खबरें

अनुपमा करेगी अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती

संबंधित खबरें
End Of Feed