Anupama: बा देगी परितोष की गर्लफ्रेंड का साथ, किंजल करेगी बड़ा बलिदान
Anupama latest Twist: कहानी में अब एक बड़ा ट्विस्ट आएगा। किंजल अब अनुपमा को और परेशान नहीं करने का फैसला करती है। इसलिए किंजल अपने स्वाभिमान का एक बड़ा बलिदान करेगी।
Anupamaa Spoiler
टीवी सीरियल अनुपमा के अगले ट्रैक में कुछ दिलचस्प मोड़ दर्शकों की प्रतीक्षा कर रहे हैं। कहानी में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलने वाला है। पहले देखा गया है कि कैसे परितोष ने किंजल को अपने साथ वापस आने के लिए मजबूर करने के लिए आत्महत्या का नाटक किया था। लेकिन अनुपमा ने उसकी योजना को विफल कर दिया। अब कहानी एक बड़ा यू-टर्न लेगी, जब वह अनुपमा से बदला लेता है। इसलिए, नवरात्रि पर परितोष, अनुपमा को खुली चेतावनी देता है कि वह छोटी अनु को उससे छीन लेगा जैसे उसने उससे आर्य को छीन लिया है।
किंजल देगी बड़ा बलिदान
यह सब ड्रामा किंजल देखती है तो कहानी में अब एक बड़ा ट्विस्ट आएगा। किंजल अब अनुपमा को और परेशान नहीं करने का फैसला करती है। इसलिए किंजल अपने स्वाभिमान का एक बड़ा बलिदान करेगी और शाह हाउस में वापस चली जाएगी। किंजल नहीं चाहती कि अनुपमा को पूरी जिंदगी भुगतनी पड़े और इसलिए वह परितोष की बात मानती है। हालांकि क्या किंजल, परितोष की बुराई को लंबे समय तक सहन कर पाएगी? किंजल इस बार कितनी मजबूत बनेगी?
पढें- 19 साल के अब्दु रोजिक बने बिग बॉस 16 के पहले कंटेस्टेंट
बा देगी परितोष की प्रेमिका का साथ
इधर जब बा भी किंजल और आर्या को वापस पाने में विफल रहती है। यहां एक बड़ा मोड़ तब आता है जब परितोष अपनी प्रेमिका को शाह हाउस में लाता है। इससे भी चौंकाने वाली बात यह है कि बा, परितोष का समर्थन करेगी। बा बिना कुछ सोचे समझे परितोष की प्रेमिका को स्वीकार कर लेगी।
अपने लिए लड़ेंगी किंजल
इसमें कोई शक नहीं कि किंजल अपने अधिकारों के लिए लड़ने जा रही है। हालांकि, क्या परितोष की प्रेमिका के आने के चीजें और खराब हो जाएंगी? क्योंकि शाह हाउस पर वो अब कहीं ना कहीं अपना हक जताएगी। साथ ही ये नई एंट्री कहानी को और भी मलासा देने वाली है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें
गणतंत्र दिवस पर Shah Rukh Khan ने तिरंगे को सलाम करते शेयर की तस्वीर, रिपब्लिक डे की दी बधाई
Kalki 2898 AD Part 2: प्रभास की 'कल्कि 2' की स्क्रिप्ट हुई तैयार, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म
दीपिका पादुकोण को रैम्प पर देखकर खुशी से झूम उठी आलिया भट्ट, फोन निकालकर बनाने लगी वीडियो
Republic Day 2025: निम्रत कौर ने सुरीली आवाज में गाया 'वंदे मातरम', वीडियो देख फैंस ने कहा-'सुन के लगा जैसे देशभक्ति रग-रग में है...'
बॉलीवुड इंडस्ट्री को गलती से भी मुड़कर नहीं देखेगी ममता कुलकर्णी, 23 सालों से कर रही थी इस शुभ दिन का इंतजार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited