Anupama: अनुज- माया की हुई शादी! वायरल फोटो देख भड़के यूजर्स बोले- बर्बाद हो गया शो
Anupama Upcoming Twist: टीवी शो अनुपमा में मेकर्स हर हफ्ते नए ट्विस्ट और टर्न्स लेकर आते हैं। शो में जल्द अनुज और माया की शादी होगी। माया ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटो शेयर की हैं जिसे देखने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स काफी भड़क गए हैं।
anupama promo (credit pic: instagram)
Anupama Upcoming Twist: अनुपमा टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर रहता है। शो के अपकमिंग ट्रैक में अनुपमा और अनुज एक - दूसरे से अलग है। लेकिन दोनों एक- दूसरे को बहुत ज्यादा मिस कर रहे हैं। मेकर्स शो में कई सारे ट्विस्ट और टर्न्स लेकर आने वाले हैं। शो में माया का किरदार निभाने वाली छवि पांडे ने अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं। जिसे देखने के बाद यूजर्स को जोरदार झटका लगा है। माया ने अपने नए अवतार में फोटो शेयर की है।
माया शादीशुदाा महिला के करिदार में दिखाई दे रही हैं। एक्ट्रेस ने मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र पहना है। एक्ट्रेस पीले रंग की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। माया की ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। लोगों का कहना है कि क्या माया और अनुज की शादी हो गई है। दूसरे यूजर ने लिखा, क्या माया और अनुज की शादी हो गई है। अच्छा सीरियल बर्बाद हो गया। तीसरे यूजर ने लिखा, अनुज कभी माया से शादी नहीं कर सकता है। ये माया का सपना होगा।
क्या माया और अनुज की हो गई है शादी
मेकर्स ने हाल ही में अनुपमा का नया प्रोमो शेयर किया था। नए प्रोमो को देखने के बाद फैंस की आंखों में आंसू आ गए थे। सोशल मीडिया पर प्रोमो का वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में माया और अनुज से मिलने के लिए पाखी उनके घर पर पहुंचती हैं। पाखी को देखकर माया के होश उड़ जाते हैं। पाखी अनुपमा से कहती हैं, मम्मी मैं अनुज से मिलने मुंबई आई हूं। अनुपमा पाखी से पूछती हैं कि मेरे अनुज को ठीक है ना?
अनुज कुछ भी कह नहीं पाता है। पाखी कहती हैं कि नहीं, मम्मी उनका हाल भी वैसा ही है। पाखी की ये बात सुनकर अनुपमा काफी रोने लगती है। अनुपमा अनुज का इमोशनल सीन देखकर फैंस की आंखों में आंसू आ गए। सोशल मीडिया पर यूजर्स इस वीडियो पर लगातार अपने रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, अनुज और अनुपमा को साथ दिखाना चाहिए। दूसरे यूजर ने लिखा, पाखी ने पहली बार अच्छा काम किया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें
Bigg Boss 18: अविनाश मिश्रा ने फिर घोंपा विवियन डीसेना की पीठ में छुरा, टाइम गॉड बनते ही ईशा को दिखाए तेवर
Aaliyah Kashyap के वेडिंग रिसेप्शन पर पैप्स ने ली नई दुल्हन शोभिता धुलिपाला की चुटकी, कैमरे के सामने शरमाई नागा की पत्नी
16th Mirchi Music Awards: इस गाने को मिला बेस्ट सॉन्ग ऑफ द ईयर का अवॉर्ड, यहां देखें पूरी लिस्ट
Bollywood News in Hindi: IMDB 2024 की लिस्ट से बाहर हुई पुष्पा 2, दर्द-तकलीफ में गुजरे हिना खान के पिछले 15 दिन
16th Mirchi Music Awards: 'तू झूठी मैं मक्कार' बनी एल्बम ऑफ द ईयर, 'बेशर्म रंग' का छाया जादू
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited