Anupama: अनुज- माया की हुई शादी! वायरल फोटो देख भड़के यूजर्स बोले- बर्बाद हो गया शो

Anupama Upcoming Twist: टीवी शो अनुपमा में मेकर्स हर हफ्ते नए ट्विस्ट और टर्न्स लेकर आते हैं। शो में जल्द अनुज और माया की शादी होगी। माया ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटो शेयर की हैं जिसे देखने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स काफी भड़क गए हैं।

anupama promo (credit pic: instagram)

Anupama Upcoming Twist: अनुपमा टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर रहता है। शो के अपकमिंग ट्रैक में अनुपमा और अनुज एक - दूसरे से अलग है। लेकिन दोनों एक- दूसरे को बहुत ज्यादा मिस कर रहे हैं। मेकर्स शो में कई सारे ट्विस्ट और टर्न्स लेकर आने वाले हैं। शो में माया का किरदार निभाने वाली छवि पांडे ने अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं। जिसे देखने के बाद यूजर्स को जोरदार झटका लगा है। माया ने अपने नए अवतार में फोटो शेयर की है।

माया शादीशुदाा महिला के करिदार में दिखाई दे रही हैं। एक्ट्रेस ने मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र पहना है। एक्ट्रेस पीले रंग की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। माया की ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। लोगों का कहना है कि क्या माया और अनुज की शादी हो गई है। दूसरे यूजर ने लिखा, क्या माया और अनुज की शादी हो गई है। अच्छा सीरियल बर्बाद हो गया। तीसरे यूजर ने लिखा, अनुज कभी माया से शादी नहीं कर सकता है। ये माया का सपना होगा।

क्या माया और अनुज की हो गई है शादी

मेकर्स ने हाल ही में अनुपमा का नया प्रोमो शेयर किया था। नए प्रोमो को देखने के बाद फैंस की आंखों में आंसू आ गए थे। सोशल मीडिया पर प्रोमो का वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में माया और अनुज से मिलने के लिए पाखी उनके घर पर पहुंचती हैं। पाखी को देखकर माया के होश उड़ जाते हैं। पाखी अनुपमा से कहती हैं, मम्मी मैं अनुज से मिलने मुंबई आई हूं। अनुपमा पाखी से पूछती हैं कि मेरे अनुज को ठीक है ना?

End Of Feed