Anupama Maha Twist : डिंपी के बाद अब इन सदस्यों की होगी कपाड़िया हाउस में एंट्री, शाह हाउस का होगा सत्यानाश!!

Anupama Maha Twist : अब कहानी में एक और बड़ा ट्विस्ट आने वाला है। अनुपमा के चाहने वालों के लिए मेकर्स ने नया प्रोमो रिलीज किया है। इस प्रोमो में डिंपी के बाद बा और बापू जी भी कपाड़िया हाउस में रहने वाले हैं।

Anupama Maha Twist

Anupama Maha Twist : टीवी का पसंदीदा शो 'अनुपमा' इन दिनों छाया हुआ है। लेटेस्ट ट्रैक देखकर फैंस शो के आने वाले ट्रैक को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। इन दिनों कहानी में समर की डेथ के बाद अनुपमा ने उसके कातिल को सजा दिलवाई है। अब कहानी में एक और बड़ा ट्विस्ट आने वाला है। अनुपमा के चाहने वालों के लिए मेकर्स ने नया प्रोमो रिलीज किया है। इस प्रोमो में डिंपी के बाद बा और बापू जी भी कपाड़िया हाउस में रहने वाले हैं।

अनुपमा के लेटेस्ट प्रोमो के अनुसार समर की मौत के बाद शाह हाउस का माहौल बहुत गमगीन है। वनराज , तोशू, किंजल सभी अपने काम में खोए रहते हैं और बा बापू जी की तरफ कोई ध्यान नहीं देता। जिसके बाद दोनों अपने गांव जाने का फैसला करते हैं। बा और बापू जी सारा सामान उठाकर गांव जाने के लिए निकलते हैं, तभी अनुपमा उन्हें देख लेती है और गांव जाने से रोक देती है।

अनुपमा लेकर आएगी कपाड़िया हाउस

End Of Feed