Anupama Maha Twist : डिंपी के बाद अब इन सदस्यों की होगी कपाड़िया हाउस में एंट्री, शाह हाउस का होगा सत्यानाश!!
Anupama Maha Twist : अब कहानी में एक और बड़ा ट्विस्ट आने वाला है। अनुपमा के चाहने वालों के लिए मेकर्स ने नया प्रोमो रिलीज किया है। इस प्रोमो में डिंपी के बाद बा और बापू जी भी कपाड़िया हाउस में रहने वाले हैं।
Anupama Maha Twist
Anupama Maha Twist : टीवी का पसंदीदा शो 'अनुपमा' इन दिनों छाया हुआ है। लेटेस्ट ट्रैक देखकर फैंस शो के आने वाले ट्रैक को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। इन दिनों कहानी में समर की डेथ के बाद अनुपमा ने उसके कातिल को सजा दिलवाई है। अब कहानी में एक और बड़ा ट्विस्ट आने वाला है। अनुपमा के चाहने वालों के लिए मेकर्स ने नया प्रोमो रिलीज किया है। इस प्रोमो में डिंपी के बाद बा और बापू जी भी कपाड़िया हाउस में रहने वाले हैं।
अनुपमा के लेटेस्ट प्रोमो के अनुसार समर की मौत के बाद शाह हाउस का माहौल बहुत गमगीन है। वनराज , तोशू, किंजल सभी अपने काम में खोए रहते हैं और बा बापू जी की तरफ कोई ध्यान नहीं देता। जिसके बाद दोनों अपने गांव जाने का फैसला करते हैं। बा और बापू जी सारा सामान उठाकर गांव जाने के लिए निकलते हैं, तभी अनुपमा उन्हें देख लेती है और गांव जाने से रोक देती है।
अनुपमा लेकर आएगी कपाड़िया हाउस
अनुपमा बा और बापू जी को समझाते हुए कहती है कि इस उम्र में आपको सन्यास लेने की जरुरत नहीं है बल्कि आपको तो अपने अनुभव से बच्चों को सीखने की जरूरत है। अनुपमा दोनों को कपाड़िया हाउस चलने के लिए कहती है और दोनों को अपने साथ ले जाती है।
मालती देवी को लगेगी आग
मालती देवी बा बापू जी को देखकर आग बबूला हो जाती है। वह उनकी आरती उतारती है लेकिन मन ही मन उनसे चिड़ती भी है। अब अनुपमा अपनी दोनों सास को घर में कैसे संभालेगी यह देखना दिलचस्प होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
अर्चना वशिष्ठ author
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited