Anupama Maha Twist: बेटे की गलतियों का टोकरा उठाने से मना करेगी अनुपमा, दिल पर पत्थर रख भेजेगी जेल
Anupama Maha Twist: हाल ही में शो का नया प्रोमो आया है, जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि शो में धमाकेदार ट्विस्ट आने वाला है। आइए आपको दिखाते हैं ये नया प्रोमो.स्टार प्लस के आधिकारिक हैंडल पर अनुपमा का नया प्रोमो अपलोड किया है जिसमें यह झलक दी गई है कि आने वाले एपिसोड में कहानी कैसे सामने आएगी।
स्टार प्लस के आधिकारिक हैंडल पर अनुपमा का नया प्रोमो अपलोड किया है जिसमें यह झलक दी गई है कि आने वाले एपिसोड में कहानी कैसे सामने आएगी। इसकी शुरुआत अनुपमा द्वारा मातृत्व के बारे में बात करने से होती है। वह कहती हैं, ''बच्चा जब तक मां की उंगली पकड़ कर चलता है, वह उसे हर कदम पर संभालती है। जिंदगी में आगे बढ़ना सिखाती है, पर अगर औलाद से कोई जुर्म हो जाए तो, सीने पर पत्थर रख कर माँ दर्द भी सह लेती है।”
अनुपमा तब तोषु से कहती है कि उसने चोरी की है लेकिन उस पर इसका आरोप लगाया गया है। तोशु अनुपमा से माफी मांगता है और कहता है कि उसने बहुत बड़ा पाप किया है। वह उससे उसे बचाने की विनती करता है। हालांकि, अनुपमा तोशु की मदद करने के लिए सहमत नहीं है। वह कहती हैं कि उनका नया संस्करण उन्हें अपने बेटे के लिए भी इतना बड़ा त्याग करने की अनुमति नहीं देता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited