Anupama Maha Twist: दूसरी औरत के चक्कर में डिम्पी को तलाक देगा टीटू, जमीन पर पटकेगा सारा गुरूर

Anupama Maha Twist: रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर शो अनुपमा में आगे बैक टु बैक ट्विस्ट देखने को मिलेगा। जहां एक तरह मेघा के चंगुल से आध्या भागने का प्रयास करेगी वहीं डिम्पी से परेशान होकर टीटू उसे तलाक देने का फैसला करेगा। आइए इस रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।

Anupama Maha Twist

Anupama Maha Twist: रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर अनुपमा टीवी पर देखे जाने वाले पसंदीदा शो मे से एक है। दर्शक इस शो एके हर एपिसोड का इंतजार करते रहते हैं। टीआरपी रेटिंग में भी रूपाली गांगुली का शो अनुपमा हमेशा टॉप पर बना रहता है। वर्तमान ट्रैक की बात करें तो इस समय शो में जहां एक तरफ अनुपमा ने अपना नया फूड कार्ट खोला है वहीं आध्या एक पागल औरत मेघा की कैद में है। कहा जा रहा है कि मेकर्स शो को दिलचस्प बनाने के लिए नए ट्विस्ट एण्ड टर्न लेकर आने वाले हैं। सबसे बड़ा ट्विस्ट जो आगे देखने को मिलेगा वह होगा डिम्पी-टीटू का डिवोर्स। आइए इस रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।

अनुपमा के आगे एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलेगा जब टीटू डिम्पी को तलाक देने का फैसला करेगा। पैसों की कारण डिम्पी का व्यवहार बदल जाता है। जिससे टीटू और उसके बीच झगड़ा बढ़ जाएगा। हाल ही में हमने देखा था कि डिम्पी ने नंदिता पर अपने पति टीटू का पीछा करने का आरोप लगाया था। इस पर टीटू उसे शांत करने का प्रयास करता है, वह बोलता है कि नंदिता के साथ मैं केवल बात कर रहे था। हालांकि, डिम्पी को यह बात समझ नहीं आती है। हालांकि इस पूरे मामले को बापूजी आके शांत कर देते हैं।

बता दें कि आगे शो में डिम्पी का ड्रामा यही नहो रुकेगा और इन्हीं सब के कारण परेशान होकर टीटू, डिम्पी को डिवोर्स देने का फैसला करेगा। वह डिम्पी की हरकतों से परेशान हो जाएगा और उससे हमेशा के लिए अलग हो जाने का निर्णय लेगा। खैर आगे क्या होगा यह जानने के लिए हमारे साथ बने रहें।

End Of Feed