Anupama में TRP के खातिर मेकर्स ने कराई Ashlesha Savant की वापसी, बरखा बन अनुज को करेगी बर्बाद

Ashlesha Savant Back in Anupama: स्तर प्लस के सीरियल अनुपमा में फिर के बार पुराने किरदारों की एंट्री होने जा रही है जिसमें से एक अश्लेषा सावंत है। इस बात की जानकारी खुद रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी है, इस रिपोर्ट में देखिए तस्वीर।

Ashlesha Savant Back in Anupama

Ashlesha Savant Back in Anupama

Ashlesha Savant Back in Anupama: स्टार प्लस के सीरियल अनुपमा में ट्विस्ट और टर्न्स खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं। सिर्फ यही नहीं शो में हर एक एपिसोड में नए खुलासे हो रहे हैं जिससे दर्शकों का खूब एंटेरटेन्मेंट हो रहा है। शो में कई बार पुराने कलाकारों को टीआरपी के खातिर बुलाया गया है ऐसे में इस लिस्ट में एक और टीवी एक्टर का नाम जुड़ गया है। यह और कोई नहीं बल्कि अश्लेषा सावंत है। इस कमबैक की जानकारी खुद रूपाली गांगुली ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर दी है। टाइम्स नो नवभारत की इस रिपोर्ट में पढिए इस कमबैक की जानकारी।

गौरव खन्ना स्टारर सीरियल अनुपमा (Anupama) में फिर एक बार बरखा भाभी बन अश्लेषा सावंत (Ashlesha Savant) ने शो में एंट्री मार ली है। इस बात की जानकारी अनुपमा का किरदार निभा रही एक्ट्रेस रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने तस्वीर शेयर कर दिया है। तस्वीर में रूपाली और अश्लेषा गले लगे हुए हैं सेट पर जिसे देख सभी काफी ज्यादा खुश हैं। लोगों का मानना है की इस कमबैक से दर्शकों को उम्मीद है की कहानी और मसालेदार होगी। अश्लेषा से पहले रोहित बक्शी भी शो में वापसी कर चुके हैं अंकुश के किरदार में।

बात दें अश्लेषा ने पिछले साल शो को अलविदा कह दिया था लीप के कारण। मेकर्स अब टीआरपी के खातिर पुराने किरदारों की वापसी कराने में जुटे हुए हैं। आज के एपिसोड में जनता को देखने को मिलेगा की अनुज की बर्बादी का कारण बरखा और अंकुश है। अंकुश धोखे से अनुज से कपाड़िया बिजनेस के पेपर साइन करा लेगा और उसे गरीब बना देगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

खुशबू डोगरा author

दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited