Anupama Promo: अनुपमा-अनुज होंगे फिर एक साथ, नया प्रोमो देख खुशी से झूम उठे Maanfans

Anupama Promo: टीवी शो अनुपमा में मेकर्स एक बार धमाकेदार ट्विस्ट लेकर आने वाला है। शो में अनुज और अनुपमा एक फिर साथ नजर आ सकते हैं। मेकर्स ने शो का नया प्रोमो शेयर किया है। प्रोमो को देखने के बाद फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है।

Anupama promo (credit pic: instagram)

Anupama Promo: स्टार प्लस का पॉपुलर शो अनुपमा (Anupama) हमेशा सुर्खियों में छाया रहता है। शो के मेकर्स आए दिन नए ट्विस्ट और टर्न्स लेकर आते हैं।अनुपमा एक बार फिर अपनी बिखरी हुई जिंदगी को समेटने की कोशिश कर रही हैं। अनुज और छोटी के बिना वो एक बार फिर अपनी जिंदगी की नई शुरुआत कर रही हैं। अनुपमा ने शाह परिवार से अपने रिश्तों को तोड़ दिया है। वो फिलहाल अपनी मां और भाई के साथ रह रही हैं। अनुपमा जल्द अपनी नई डांस एकडेमी शुरू करने वाली है। मेकर्स से नया प्रोमो शेयर कर दिया है।

संबंधित खबरें

प्रोमो में अनुपमा अपनी मां और भाई को अनुपमा डांस एकडेमी का बैनर दिखाती है। वो अपनी इस डांस एकडेमी को शुरू कर देती है। प्रोमो में अनुपमा बच्चों को डांस सिखाते हुए नजर आ रही हैं। बच्चों को डांस सिखाते समय अनुपमा खुश नजर आती है।

संबंधित खबरें

क्या अनुज-अनुपमा का होगा मिलन

संबंधित खबरें
End Of Feed