Anupama New Promo: मालती देवी जड़ेगी अनुपमा को जोरदार तमाचा, अमेरिका ना जाने का लेगी भयंकर बदला
Anupama New Promo: स्टार प्लस के मशहूर सीरियल अनुपमा का लेटेस्ट प्रोमो हाल ही में मेकर्स द्वारा रिलीज किया गया है। प्रोमो में अनुपमा एयरपोर्ट से भागकर छोटी अनु के लिए वापिस कपाड़िया हाउस आ जाती है। इसी दौरान मालती देवी अनुपमा को अमेरिका ना जाने के लिए जोरदार थप्पड़ मारती है।
Anupama New Promo: स्टार प्लस के मशहूर सीरियल अनुपमा का लेटेस्ट प्रोमो हाल ही में मेकर्स द्वारा रिलीज किया गया है। प्रोमो में अनुपमा एयरपोर्ट से भागकर छोटी अनु के लिए वापिस कपाड़िया हाउस आ जाती है। इसी दौरान मालती देवी अनुपमा को अमेरिका ना जाने के लिए जोरदार थप्पड़ मारती है।
स्टार प्लस के मशहूर सीरियल 'अनुपमा' (Anupama) में इन दिनों जहां एक तरफ माया की मौत के बाद छोटी अनु को सदमा लगने के चक्कर में उसकी हालत दिन भर दिन बत्तर होती जा रही है। वहीं दूसरी तरफ अनुपमा अमेरिका जाने के लिए एयरपोर्ट रवाना हो जाती है। सीरियल का नया प्रोमो रिलीज कर दिया गया है, जिसमें अनुपमा एयरपोर्ट से वापिस कपाड़िया हाउस आ जाती है। इसी के साथ अनुज को गले लगाकर वो कहती है कि मैं अपने सपनो को भूल सकती हूं लेकिन अपनी बेटी को नहीं। इसी दौरान मालती देवी अनुपमा से कहती है कि अपनी ममता याद रही मैं नहीं। ये देख अनुपमा गुरु मां के पैरों में गिर जाती है और माफी मांगती है।
गुरु मां अनुपमा को अमेरिका ना जाने की वजह से थप्पड़ मार देती है और उससे बदला लेने का वादा देगी। ऐसे में माना जा रहा है की मालती देवी अनुपमा का जीना दुश्वार कर देगी। वहीं दूसरी तरफ छोटी अनु अनुपमा पर माया की मौत का इल्जाम लगा देगी। बता तें चलें की शो टीआरपी लिस्ट में मानो कामयाबी के झंडे गाड़ रहा है। अब सीरियल अनुपमा की आगे की कहानी देखना कितना दिलचस्प होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मनोरंजन जगत में हर दिन होने वाली हलचल के लिए टाइम्स नाउ नवभारत एंटरटेनमेंट के साथ जुड़िए। यहां आपको बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ फिल्म इंडस्ट्री, ओटीटी और ट...और देखें
Bigg Boss 18 Finale Live Streaming: टॉप 4 में आकर बाहर हुए अविनाश मिश्रा, चूर-चूर हुआ ट्रॉफी जीतने का सपना
Bigg Boss 18 Grand Finale: ट्रॉफी के नजदीक आकर बाहर हुए अविनाश मिश्रा, टूट गया विनर बनने का सपना
अस्पताल में भाई सैफ के कैसे कट रहे हैं दिन-रात, बहन सोहा अली खान ने दिया हेल्थ अपडेट
Bigg Boss 18 Finale: ईशा सिंह के बाद यह सदस्य हुआ घर से आउट, लोगों ने कहा-' इसका तो पता था.....
Bigg Boss 18: ट्रॉफी पाने की रेस से सबसे पहले कटा इस कंटेस्टेंट का पत्ता, फिनाले में आकर चूर हुआ जीत का सपना
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited