Anupama New Promo: मालती देवी जड़ेगी अनुपमा को जोरदार तमाचा, अमेरिका ना जाने का लेगी भयंकर बदला

Anupama New Promo: स्टार प्लस के मशहूर सीरियल अनुपमा का लेटेस्ट प्रोमो हाल ही में मेकर्स द्वारा रिलीज किया गया है। प्रोमो में अनुपमा एयरपोर्ट से भागकर छोटी अनु के लिए वापिस कपाड़िया हाउस आ जाती है। इसी दौरान मालती देवी अनुपमा को अमेरिका ना जाने के लिए जोरदार थप्पड़ मारती है।

Anupama New Promo: स्टार प्लस के मशहूर सीरियल अनुपमा का लेटेस्ट प्रोमो हाल ही में मेकर्स द्वारा रिलीज किया गया है। प्रोमो में अनुपमा एयरपोर्ट से भागकर छोटी अनु के लिए वापिस कपाड़िया हाउस आ जाती है। इसी दौरान मालती देवी अनुपमा को अमेरिका ना जाने के लिए जोरदार थप्पड़ मारती है।

Anupama New Promo: रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) स्टारर सीरियल अनुपमा में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। सीरियल के करंट ट्रैक को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। हाल ही में सीरियल के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर नया प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें अनुपमा एयरपोर्ट से वापिस आ गई है। वहीं दूसरी तरफ मालती देवी अनुपमा को जोरदार तमाचा जड़ देती है।टाइम्स नाउ नवभारत में जानिए सीरियल में आने वाले ट्विस्ट को लेकर अपडेट्स।

संबंधित खबरें

स्टार प्लस के मशहूर सीरियल 'अनुपमा' (Anupama) में इन दिनों जहां एक तरफ माया की मौत के बाद छोटी अनु को सदमा लगने के चक्कर में उसकी हालत दिन भर दिन बत्तर होती जा रही है। वहीं दूसरी तरफ अनुपमा अमेरिका जाने के लिए एयरपोर्ट रवाना हो जाती है। सीरियल का नया प्रोमो रिलीज कर दिया गया है, जिसमें अनुपमा एयरपोर्ट से वापिस कपाड़िया हाउस आ जाती है। इसी के साथ अनुज को गले लगाकर वो कहती है कि मैं अपने सपनो को भूल सकती हूं लेकिन अपनी बेटी को नहीं। इसी दौरान मालती देवी अनुपमा से कहती है कि अपनी ममता याद रही मैं नहीं। ये देख अनुपमा गुरु मां के पैरों में गिर जाती है और माफी मांगती है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed