Anupama Promo Twitter Reaction: समर की मौत से ठनका फैंस का माथा, नए प्रोमो को देख लोगों ने मेकर्स को लगाई लताड़

Anupama Promo Twitter Reaction: प्रोमो में दिखाया गया है कि समर की मौत हो जाती है और सारा परिवार मिलकर रोता है. इस प्रोमो को देख फैंस का गुस्सा सांतवे आसमान पर है. प्रोमो देखने के बाद फैंस शो के मेकर्स को खूब सुना रहे हैं. आइए देखते हैं फैंस को कैसा लगा ये नया ट्विस्ट

Anupama Promo Twitter Reaction

Anupama Promo Twitter Reaction: टीवी का पसंदीदा शो 'अनुपमा' टीआरपी में फैंस के दिल पर राज कर रहा है. शो का लेटेस्ट ट्रैक फैंस के दिल पर राज कर रहा है. अब शो की कहानी धीरे-धीरे फैंस को बोर कर रही है. अपने फैंस को इंटरटेन करने के लिए मेकर्स अब नई चाल चल रहे हैं. हाल ही में शो का लेटेस्ट प्रोमो रिलीज हुआ है जिसे देखकर हर कोई हक्का बक्का रह गया . शो में अनुपमा के छोटे बेटे समर की मौत का सीन देख लोगों ने अपना माथा पकड़ लिया है. प्रोमो में दिखाया गया है कि समर की मौत हो जाती है और सारा परिवार मिलकर रोता है. इस प्रोमो को देख फैंस का गुस्सा सांतवे आसमान पर है. प्रोमो देखने के बाद फैंस शो के मेकर्स को खूब सुना रहे हैं. आइए देखते हैं फैंस को कैसा लगा ये नया ट्विस्ट

संबंधित खबरें

समर की मौत को देखकर फैंस ने ट्विटर पर अपना गुस्सा निकालना शुरू कर दिया है. एक फैन ने लिखा कि , " अब ये क्या घटिया दिखा दिया है. अनुज के जन्मदिन पर समर की मौत यह बहुत बेकार है. वहीं दुसरे यूजर ने लिखा है कि डिंपल प्रेग्नेट हैं और अनुपमा कह रही है कि मेरा छोटा बेटा बाप बनेगा तो वहीं समर की मौत हो जाती है.

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed