होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Anupama में होगी TV के इस हैंडसम हंक की एंट्री, क्या राही और प्रेम की जिंदगी में लाएगा तूफान ?

New Entry in Anupama: स्टार प्लस का सीरियल 'अनुपमा' से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है की कहानी में एक नए कलाकार की एंट्री होने जा रही है। ये वही कलाकार है जो अपनी एक्टिंग से सभी के दिलों पर राज कर रहा है, जानिए नाम टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में।

Randeep Rai in AnupamaRandeep Rai in AnupamaRandeep Rai in Anupama
Randeep Rai in Anupama

New Entry in Anupama: रूपाली गांगुली, शिवम खजुरिया और अद्रिजा रॉय स्टारर सीरियल 'अनुपमा' में इन दिनों ट्विस्ट और टर्न्स की झमा-झम बारिश हो रही है। सीरियल अपनी इसी दमदार कहानी के चलते वापिस से टीआरपी लिस्ट में तूफान मचा रहा है। फिर एक बार 'अनुपमा' को टीआरपी लिस्ट में पहली नंबर की गद्दी मिल गई। हर दिन कहानी में नए-नए किरदारों से जनता को रूबरू कराया जा रहा है। इसी से जुड़ी अब एक बड़ी खबर सेट से लीक हुई कि जल्द ही 'अनुपमा' में टीवी के एक हैंडसम हँक की एंट्री होने जा रही है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में पढ़िए पूरी खबर।

उड़ती-उड़ती खबर आई है कि सीरियल 'अनुपमा' (Anupama) में टीवी एक्टर रणदीप राय (Randeep Rai) की एंट्री होने जा रही है। रणदीप के किरदार का नाम मोहित होने वाला है जो राही और प्रेम के बीच दूरियाँ लाएगा। ऐसे में मोहित ने शो को और मजेदार बनाने के लिए तैयार पूरी कर ली है। रिपोर्ट्स का यह भी कहना है की रणदीप आज से सेट पर शूटिंग शुरू कर देंगे। अब देखना दिलचस्प होने वाला है की रणदीप की एंट्री क्या जनता को पसंद आएगी।

बता दें रणदीप राय 'अनुपमा' से पहले ये उन दिनों की बात है, बालिका वधू और बड़े अच्छे लगते हैं 2 जैसे सीरियल में नजर आ चुके हैं। एक्टर से पहले शो में मनीष गोयल की एंट्री हुई जो एक कैदी राघव का किरदार निभा रहा है। अनुपमा और राघव के बीच चल रही टेशन भी दर्शकों का जमकर मनोरंजन कर रही है। जल्द ही अनुपमा के आगे राघव का अतीत सामने आने वाला है। वहीं कोठारी हाउस में बा का रो-रो कर बुरा हाल है क्यूंकी प्रेम घर छोड़कर चला गया है।

End Of Feed