Anupama छोड़ने के बाद TV से गायब थे Paras Kalnawat, अब मिला एकता कपूर का सुपरहिट शो!

paras kalnawat gets ekta kapoor superhit tv show kundali bhagya?: लीप के बाद एकता कपूर के सुपरहिट सीरियल कुंडली भाग्य में शामिल होने के लिए दो लोकप्रिय टीवी अभिनेताओं के साथ बातचीत चल रही है। इसमें एक नाम अनुपमा सीरियल के पॉपुलर एक्टर पारस कलनावत का आगे आ रहा है।

paras kalnawat

Paras kalnawat gets kundali bhagya?: श्रद्धा आर्या और शक्ति अरोड़ा का शो कुंडली भाग्य तब से सुर्खियां बटोर रहा है जब से पता चला है कि मेकर्स जेनरेशन लीप लेने की योजना बना रहे हैं। लीप को लेकर उत्साह को देखते हुए क्रिएटिव टीम ने कथित तौर पर शो में टाइम जंप लगाने की योजना बनाई है। हालांकि एकता कपूर और प्रोडक्शन हाउस इस बारे में चुप्पी साधे हुए हैं। वहीं इंडस्ट्री में खबरें हैं कि हिट डेली सोप में जल्द ही लीप ट्रैक आएगा और इसी के साथ शो में खूब सारे बदलाव देखने को मिलेंगे। खबर है कि अनुपमा के एक्टर पारस कलनावत भी लीप के बाद कुंडली भाग्य में एंट्री लेने वाले हैं।

संबंधित खबरें

हालिया चर्चा की मानें तो लीप के बाद कुंडली भाग्य में शामिल होने के लिए दो लोकप्रिय अभिनेताओं के साथ बातचीत कर रही है। जी हां, आपने सही पढ़ा है! पारस कलनावत अब कुंडली भाग्य टीवी सीरियल में शामिल होने वाले हैं। एक पोर्टल की एक रिपोर्ट के अनुसार, दो टीवी कलाकार कुंडली भाग्य में मुख्य भूमिका निभाने के लिए दौड़ में हैं। ये नाम हर्ष राजपूत और पारस कलनावत का है जिनसे प्रोडक्शन हाउस की बातचीत चल रही है।

संबंधित खबरें

हर्ष राजपूत और पारस कलनावत में कांटे की टक्कर

संबंधित खबरें
End Of Feed