Anupama: अनुपमा से नाराज हैं फैंस, सोशल मीडिया पर इस कारण कर रहे हैं कहानी बदलने की मांग

Anupama Serial: टीवी सीरियल अनुपमा में इन दिनों पारितोष और किंजल की तकरार और तलाक का ट्रैक दिखाया जा रहा है। ये शो पिछले लगभग दो साल से नंबर वन पर बना हुआ है। हालांकि, अब फैंस अनुपमा से खुश नहीं हैं। सोशल मीडिया पर फैंस अनुपमा के प्रति नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। जानिए क्या है वजह।

Anuj-and-Anupama

Anupama Serial

मुख्य बातें
  • टीवी सीरियल अनुपमा से नाराज हैं फैंस।
  • सोशल मीडिया पर जाहिर कर रहे हैं अपनी नारजगी।
  • फैंस के मुताबिक सीरियल में कपाड़िया परिवार हो रहा दरकिनार

Anupama Serial:स्टार प्लस का बेहद पॉपुलर शो अनुपमा हर हफ्ते टीआरपी की लिस्ट पर नंबर वन पर काबिज है। रूपाली गांगुली, गौरव खन्ना, सुधांशु पांडे स्टारर के इस शो के मौजूदा ट्रैक में पारितोष के कारण शाह परिवार में भूचाल आ गया है। ये कहना भी गलत नहीं होगा कि, हिंदी टीवी सीरियलों में मिर्च मसाला और ड्रामे का ओवरडोज भी इनकी सफलता का मुख्य एक कारण है। यही वजह है कि फैंस भी बेसब्री से सीरियल के अगले एपिसोड का इंतजार करते हैं।

अनुपमा के पिछले कुछ एपिसोड्स वाकई ड्रामा से भरपूर है। शो की कहानी फिलहाल किंजल और पारितोष की शादी में आए संकट के इर्द गिर्द घूम रही है। दरअसल पारितोष ने किंजल प्रेग्नेंट होते हुए, एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर किया था। जिसकी खबर जब पूरे परिवार को हुई, तो उसे घर से बाहर निकाल दिया गया था। इस दर्द को सह रही किंजल अनुपमा और अनुज के घर रहने जाती है। किंजल भले ही शाह परिवार में लौट गई हैं लेकिन, उसने पारितोष को तलाक देने का फैसला कर लिया है। वहीं, डांडिया नाइट्स में पारितोष अपनी बेटी परी को लेकर चला जाता है। हालांकि, अनुपमा ने उसे ढूंढ लिया है।

अनुपमा से क्यों नाखुश हैं दर्शक?

अब दर्शकों की शिकायत ये है कि, हर एपिसोड में शाह परिवार में किसी न किसी तरह का भखेड़ा होता है। और वे उसे सुलझाने के लिए अनुपमा को बुलाते हैं, तथा अंत में उसे बेइज्जत करके भेजते हैं। लेकिन सवाल ये है कि, इन सभी के बीच कपाडिया परिवार को बिल्कुल दरकिनार कर दिया गया है। फैंस शो को अनुपमा और अनुज की कहानी के एंगल से देखना ज्यादा पसंद करते हैं। दर्शकों की नाराजगी इसी बात को लेकर है, कि कैसे अनुज और छोटी अनु नाममात्र शो का हिस्सा हैं।

इस तरह की लोगों ने अपनी नाराजगी जाहिर

ट्विटर पर कई लोगों ने इस बात का समर्थन किया कि, कैसे उन्हें इन दिनों अनुज और अनुपमा के बीच के प्यार भरे, सुखद पल न के बराबर ही देखने को मिल रहे हैं। यहां तक की फैंस ने तो यह तक कह दिया कि, वो समय अच्छा था जब अनुपमा और अनुज की शादी नहीं हुई थी। उस बहाने से दोनों एक साथ अच्छे पल बिताते, यादें बनाते नजर तो आ जाते थे।

अब कैसे उन्हें अनुपमा और अनुज को देखने के लिए इतना इंतजार करना पड़ रहा है। MaAn फैंस को मेकर्स से यही उम्मीद है कि, जल्द से जल्द कहानी के ट्रैक को चेंज किया जाए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited