Anupama: अनुपमा से नाराज हैं फैंस, सोशल मीडिया पर इस कारण कर रहे हैं कहानी बदलने की मांग

Anupama Serial: टीवी सीरियल अनुपमा में इन दिनों पारितोष और किंजल की तकरार और तलाक का ट्रैक दिखाया जा रहा है। ये शो पिछले लगभग दो साल से नंबर वन पर बना हुआ है। हालांकि, अब फैंस अनुपमा से खुश नहीं हैं। सोशल मीडिया पर फैंस अनुपमा के प्रति नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। जानिए क्या है वजह।

Anupama Serial

मुख्य बातें
  • टीवी सीरियल अनुपमा से नाराज हैं फैंस।
  • सोशल मीडिया पर जाहिर कर रहे हैं अपनी नारजगी।
  • फैंस के मुताबिक सीरियल में कपाड़िया परिवार हो रहा दरकिनार

Anupama Serial:स्टार प्लस का बेहद पॉपुलर शो अनुपमा हर हफ्ते टीआरपी की लिस्ट पर नंबर वन पर काबिज है। रूपाली गांगुली, गौरव खन्ना, सुधांशु पांडे स्टारर के इस शो के मौजूदा ट्रैक में पारितोष के कारण शाह परिवार में भूचाल आ गया है। ये कहना भी गलत नहीं होगा कि, हिंदी टीवी सीरियलों में मिर्च मसाला और ड्रामे का ओवरडोज भी इनकी सफलता का मुख्य एक कारण है। यही वजह है कि फैंस भी बेसब्री से सीरियल के अगले एपिसोड का इंतजार करते हैं।

संबंधित खबरें

अनुपमा के पिछले कुछ एपिसोड्स वाकई ड्रामा से भरपूर है। शो की कहानी फिलहाल किंजल और पारितोष की शादी में आए संकट के इर्द गिर्द घूम रही है। दरअसल पारितोष ने किंजल प्रेग्नेंट होते हुए, एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर किया था। जिसकी खबर जब पूरे परिवार को हुई, तो उसे घर से बाहर निकाल दिया गया था। इस दर्द को सह रही किंजल अनुपमा और अनुज के घर रहने जाती है। किंजल भले ही शाह परिवार में लौट गई हैं लेकिन, उसने पारितोष को तलाक देने का फैसला कर लिया है। वहीं, डांडिया नाइट्स में पारितोष अपनी बेटी परी को लेकर चला जाता है। हालांकि, अनुपमा ने उसे ढूंढ लिया है।

संबंधित खबरें

अनुपमा से क्यों नाखुश हैं दर्शक?

संबंधित खबरें
End Of Feed