Anupama Serial Twist: मां से बदला लेने के लिए सारी हदें पार करेगा पारितोष, नवरात्रि में परी का होगा किडनैप

Anupama Serial Update: टीवी सीरियल अनुपमा में नवरात्रि के मौके पर शाह परिवार में बड़ा भूचाल आने वाला है। अपनी मां अनुपमा से बदला लेने और बेटी परी से मिलने के लिए तोषू सारी हदें पार कर देगा। नवरात्रि में किंजल और पारितोष की बेटी परी का किडनैप हो जाएगा।

Anupama Serial Episode

मुख्य बातें
  • अनुपमा सीरियल में परी का होगा किडनैप
  • अनुपमा से बदला लेने के लिए तोषू पार करेगा हद
  • अनुपमा और अनुज को अनु से दूर करेगा पारितोष

Anupama Serial upcoming twist. स्टार प्लस के टीवी शो अनुपमा टीआरपी में नंबर वन बना हुआ है। शो के मौजूदा ट्रैक में किंजल ने पारितोष को तलाक देने का फैसला कर लिया है। वहीं, तोषू अपनी मम्मी अनुपमा के खिलाफ हो गया है। वह अपनी मां से बदला लेने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है। आज के एपिसोड में तोषू अनुपमा और अनुज कपाड़िया को उनकी बेटी अनु से दूर करने की कोशिश करेगा। वहीं, नवरात्रि के मौके पर शाह परिवार में भूचाल आने वाला है। किंजल और तोषू की बेटी परी गायब हो जाएगी।

संबंधित खबरें

अनुपमा के आज के एपिसोड में अनु, अनुपमा और अनुज परी से जुड़ी रस्म निभाने के लिए शाह हाउस में जाएंगे। अनु अपनी बहन के साथ हाइड एंड सीक खेलेगी। इस दौरान वह संदूक के अंदर छिप जाती है। पूरा परिवार परेशान हो जाता है, जिसके बाद अनुपमा अनु को ढूंढ लेती है। इस दौरान पारितोष चाइल्ड ऑफिसर को फोन करके घर बुला लेता है। चाइल्ड ऑफिसर कहते हैं कि अनुज और अनुपमा अनु का ख्याल नहीं रख सकते हैं। ऐसे में वह बच्चे की कस्टडी उनसे वापस ले रहे हैं।

संबंधित खबरें

Anupama Serial

संबंधित खबरें
End Of Feed