Anupama Spoiler: छोटी अनु ने खोली अनुपमा की पोल, अनुज को हुआ अपनी गलती का ऐहसास

Anupama Spoiler : टीवी शो अनुपमा में अनुज और छोटी अनुज के बीच बातचीत होती है। छोटी अनु खुलासा करेगी कि आखिर क्यों अनुपमा ने मुझे जाने से नहीं रोका था। इस बात को जानने के बाद अनुज को होगा अपनी गलती का एहसास। मेकर्स शो में धांसू ट्विस्ट लेकर आने वाले हैं।

anupama (67)

anupama (credit pic: instagram)

Anupama Spoiler: स्टार प्लस के पॉपुलर शो अनुपमा में मेकर्स धमाकेदार ट्विस्ट और टर्न लेकर आने वाले हैं। आज के एपिसोड की शुरुआत में छोटी अनु अनुज से कहती हैं कि उसे माफ कर दे क्योंकि उसकी वजह से अनुपमा दूर हो गई है। छोटी अनु से कहती हैं कि आपको और मम्मी को एक- दूसरे की जरूरत है। अनुज कुछ समझ नहीं पाता है। अनु खुलासा करती हैं कि मैंने ही मम्मी को घर छोड़कर जाने से पहले कहा था कि आप पापा को कुछ भी मत बताना। मैं कुछ समय आपके और कुछ माया के साथ रहूंगी।

मैं नहीं चाहती थी कि माया अकेली रहे। अनुज को अपनी गलती पर पछतावा होता है। वो अनुपमा से इसलिए नाराज होता है क्योंकि उसने छोटी को रोकने की एक बार भी कोशिश नहीं की। दूसरी तरफ घर में डिंपल और समर के बीच अनुज और अनुपमा को लेकर जमकर झगड़ा होता है। दोनों के बीच बहस इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि समर डिंपल से शादी करने तक को मना कर देता है। घरवाले उसे समझाते हैं कि तुम ऐसा क्यों कह रहे हो। कल तक तो तुम शादी करने के लिए घरवालों से लड़ाई कर रहे थे।

अनुज और अनुपमा को साथ लाने के लिए पाखी करेगी कोशिश

वनराज अनुपमा से मिलने उसके घर जाता है। अनुपमा साफ- साफ कहती हैं कि आपको किस भाषा में समझाऊं कि मुझे तुमसे कोई बात नहीं करनी है। वनराज वहां से चला जाता है। काव्या वनराज को मिठाई खिलाती है कि तुम तो बड़े खुश होंगे कि अनुपमा और अनुज की मुलाकात नहीं हुई। पाखी फैसला करती हैं कि वो मुंबई जाकर अनुज को समझाएगी। अनुज और अनुपमा को साथ लाने के लिए छोटी और पाखी एक - दूसरे से हाथ मिलाती है। पाखी अधिक के लिए लेटर लिखकर जाती है कि वो अनुज से मिलने के मुंबई में जा रही है। अधिक इसके बारे में बरखा को बताता है। बरखा कहती हैं ऐसा हुआ तो अनुज और अनुपमा फिर एक साथ हो जाएंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited