Anupama spoiler: मौत के मुंह में समाएगी अनुपमा, अपनी माँ को मरता देख पागल हो जाएगी आध्या

Anupama 7 Upcoming Twist: अनुपमा के आज के एपिसोड मे दिखाया जाएगा की मेघा अपनी बेटी को पाने के लिए अनुपमा के पेट में चक्कू घोंप देगी। ब आगे देखना है कि क्या अनुपमा की जान बच पाएगी या वह सबको छोड़ कर मौत के मुंह में समा जाएगी। आइए देखते हैं टीवी शो अनुपमा में आज क्या होगा।

Anupama 7 Upcoming Twist

Anupama 7 Upcoming Twist: रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना का शो इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है। बता दें कि शो में अनुपमा के पहले पति यानि वनराज का किरदार निभाने वाले सुधांशु पांडे ने शो को अलविदा कह दिया है। हाल ही में उन्होंने के वीडियो जारी कर इस बात की सूचना अपने फैंस के साथ साझा की थी। इस बीच अनुपमा के वर्तमान ट्रैक की बात करें तो अनुपमा, आध्या को मेघा के चंगुल से छुड़ा लेगी लेकिन साइको मेघा अपनी प्रिया को दूर जाता देख बर्दास्त नहीं कर पाती है और वह अनुपमा (Anupama) को चक्कू भोंक देती है। अब आगे देखना है कि क्या अनुपमा की जान बच पाएगी या वह सबको छोड़ कर मौत के मुंह में समा जाएगी। आइए देखते हैं टीवी शो अनुपमा में आज क्या होगा।

अनुपमा (Anupama) के आज का एपिसोड शुरू होते ही दिखाया जाएगा की मेघा, अनु को चक्कू घोंप देगी जिसके बाद वह बेहोश होके जमीन पर गिर जाएगी अरु सभी के होश उड़ जाएंगे। अनुज फटाफट अनुपमा को हॉस्पिटल के जाएगा वहाँ डॉक्टर उसका इलाज शुरू करेंगे। जहां एक तरफ अनुपमा ओपेरेशन थिएटर में जिंदगी और मौत से लड़ रही है वहीं दूसरी तरह पूरा परिवार अनुपमा के लिए खड़ा है और उसके ठीक हो जाने की कामना कर रहा है। हालांकि डॉक्टर अनुपमा की हालत देखने के बाद अनुज को बताते हैं कि वह कोमा में भी जा सकती हैं और उनके जान बचने के चांस केवल 1 पर्सेंट है। यह सुन सभी का दिल कांप उठता है

अनुपमा की ये हालत देख आध्या को दौरा पड़ने लगता है सभी घरवाले परेशान है कि और केवल भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं कि अनुपम जल्द से जल्द ठीक हो जाए। अनुज सभी को दिलासा देता है कि अनु के बचने के चांस हैं अभी, वो हम सब को छोड़ कर नहीं जाएगी। आज के एपिसोड में यह भी दिखाया जाएगा की अनुज अपनी अनुपमा कि जिंदगी की भीख मांगने भगवान के दर पर जाएगा। अब देखना है कि क्या अनुपमा सब को छोड़ कर चली जाएगी?

End Of Feed