अनुपमा की जिंदगी बर्बाद करेगा वनराज, शादी के बाद पहली बार पत्नी को खरी-खोटी सुनाएगा अनुज
Anupama spoiler 11 december 2022: अनुपमा टीवी सीरियल के आने वाले एपिसोड में आप वनराज को अनुपमा को उसके परिवार से दूर रहने की चेतावनी देते हुए देखेंगे। इधर अनुपमा अनुज से दूर रहने के लिए कहती है, तो अनुज उस पर अपना आपा खो देता है। यही कारण है कि अनुज पहली बार बहुत चिढ़ जाएगा।
Anupamaa Spoiler
सीरियल में अब वनराज, अनुपमा को उसके परिवार से दूर रहने की चेतावनी देता है। इधर अनुपमा अनुज से दूर रहने के लिए कहती है, तो अनुज उस पर अपना आपा खो देता है। वनराज ने इस बार अनुज और अनुपमा की लड़ाई को बुरी तरह से हवा दी है। यही कारण है कि अनुज पहली बार बहुत चिढ़ जाएगा। वो, अनुपमा पर कभी न खत्म होने वाली शाह हाउस की समस्याओं को हल करने के लिए भड़केगा।
अनुपमा टीवी सीरियल के आने वाले एपिसोड में आप आगे अनुज और अनुपमा की बदसूरत लड़ाई देखेंगे। कहानी इस बात के इर्द-गिर्द घूम रही है कि कैसे पाखी, अधिक को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही है और उनकी शादी इस हद तक जहरीली होती जा रही है कि यह लगभग टूटने की कगार पर है। जब अनुज, पाखी से बात करता है, तो यहां वनराज, अनुपमा पर उनके पारिवारिक मामलों में दखल देने के लिए भड़क जाता है। इस प्रकार, जब अनुपमा, अनुज को पारिवारिक मामले में दखल देने से रोकती है, तो यहां अनुज अब उस पर ऐसे फूट पड़ता है जैसे पहले कभी गुस्सा नहीं किया हो।
बुरी तरह फंसेगी अनुपमा
सीरियल की कहानी में आगे बढ़ते हुए, अब आप अनुपमा को गलत जगह पर गिरते हुए देखेंगे। क्योंकि अनुज ने उसे बुरी तरह गलत समझा है। हालांकि यह पहली बार है जब अनुज ने अनुपमा को चुप कराया और बार-बार शाह के पास जाने से रोका है। अह अनुपमा अपने परिवार की शांति कैसे बचाएगी?
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें
Bigg Boss 18 Finale Live Streaming: करण वीर मेहरा के हाथ लगी चमचमाती ट्रॉफी, सलमान खान के शो में दर्ज की जीत
Bigg Boss 18: करण वीर मेहरा के हाथ में ट्रॉफी देख खुशी से झूम उठे फैंस, जश्न में चूर होकर बोले-जीत का असली हकदार
Bigg Boss 18: सलमान खान के शो में ट्रॉफी के हकदार बने करण वीर मेहरा, विवियन डीसेना को मिली मात
Bigg Boss 18 Finale Rajat Dalal Out: लोगों को नहीं हो रहा बिग बॉस के फैसले पर विश्वास, लोगों ने कहा 'खेला हो गया'
Bigg Boss 18 Grand Finale: टॉप 3 में आकर बाहर हुआ दर्शकों का ये चहीता, करीब आकर टूट गया ट्रॉफी जीतने का सपना
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited