Anupama Spoiler Alert: अनुपमा- अनुज फिर होंगे साथ, बरखा और माया का असली चेहरा आया सामने

Anupama Spoiler Alert: टीवी शो अनुपमा में मेकर्स धमाकेदार ट्विस्ट लेकर आने वाले हैं। पाखी और अनु ने फैसला किया कि साथ मिलकर अनुज और अनुपना की गलतफहमी को दूर करेंगे। पाखी अनुज के सामने लाएगा बरखा और माया का असली चेहरा।

Anupama Spoiler (credit pic: instagram)

Anupama Spoiler Alert: स्टार प्लस का पॉपुलर शो अनुपमा (Anupama) टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर रहता है। शो में रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly), गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) और सुंधाशु पांडे (Sudhanshu Pandey) लीड रोल प्ले कर रहे हैं। अनुज और अनुपमा के अलग होने का इमोशनल ट्रैक चल रहा है। अनुपमा की बेटी पाखी फैसला करती हैं कि वो अनुज और अनुपमा को साथ लेकर आएगी। पाखी अनुज से मिलने के लिए मुंबई आती है। वो अनुपमा को बताती है कि अनुज से मिलने के लिए मुंबई आई है। पाखी अनुपमा की अनुज से बात करवाती है। पाखी अनुज को बताती है कि आपने मां को बिना किसी गलती के दोषी ठहराया है।

माया पाखी को रोकने की कोशिश करती है। लेकिन पाखी कहती है तुम बीच में बत बोलना। तुम अनुज की कभी नहीं हो सकती हो। अनुज सिर्फ मेरी मां के है। अनुपमा पाखी से कहती हैं कि तुम अनुज से कोई बदतमीजी मत करना। पाखी कहती है आप परेशान मत हो। मैं ऐसा कुछ भी नहीं करूंगी। पाखी अनुज को बताती हैं कि माया और बरखा ने मिलकर आप दोनों को अलग करने का प्लान बनाया था। मेरी मां और आप दोनों ही एक- दूसरे के बिना खुश नहीं है।

अनुपमा को वापस लाएगा अनुज

End Of Feed