मंडप में पाखी को छोड़कर चला जाएगा अधिक, अनुपमा की आंखों के सामने टूट जाएगी बेटी की शादी

Anupama Spoiler 7 November 2022 Twist Update: ​अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में शाह परिवार के लोग एक साथ भाई-दूज का त्योहार मनाते नजर आएंगे। समर और तोशु, पाखी को याद करेंगे और वनराज को भी अपनी बेटी की याद आएगी।

Anupamaa Update Spoiler

Anupama Spoiler Twist Update: अनुपमा टीवी सीरियल में आगे की कहानी काफी बेचीदा होने वाली है। जैसा कि हम जानते हैं पाखी अपने परिवार की इच्छा के विरुद्ध अधिक से शादी कर लेती है। इसी के बाद अनुपमा और अनुज नई शादीशुदा कपल को शाह हाउस ले जाते हैं। बरखा लेकिन उनकी शादी को मंजूर नहीं करती और दूसरी तरफ वनराज अपनी बेटी को मरा हुआ मान चुका है। अब इधर पाखी एक ग्रैंड वेडिंग करना चाहती है लेकिन वनराज ने शादी की रस्मों में शामिल होने से मना कर दिया। जबकि अनुपमा ने पाखी की शादी पर एक पैसा खर्च करने से मना कर दिया है।

अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में शाह परिवार के लोग एक साथ भाई-दूज का त्योहार मनाते नजर आएंगे। समर और तोशु, पाखी को याद करेंगे और वनराज को भी अपनी बेटी की याद आएगी। वहीं पाखी पुराने दिनों को याद कर इमोशनल हो जाएंगी। वनराज, तोशु और समर को भाई दूज मनाने के लिए कपाड़िया हाउस भेजेंगे। बरखा, अधिक से बात करने से मना कर देती है और उसका दिल टूट जाता है। अब अनुपमा ने शाह हाउस में पाखी की शादी की रस्में आयोजित करने का फैसला किया।

अधिक ने प्रॉपर्टी के लिए बनाई प्लानिंग

End Of Feed