Anupama Spoiler Alert: पाखी से भी चार कदम आगे निकलेगी छोटी अनु, अभी से मां अनुपमा के लिए दिल में भरी नफरत
Anupama Spoiler Alert Latest Upcoming Twist: 'अनुपमा' सीरियल में आने वाले ट्विस्ट और टर्न्स को देखते हुए यह माना जा रहा है कि अनुपमा की ही लापरवाहियों के चलते छोटी अनु के मन में अपनी मां के प्रति नफरत भर जाएगी। क्योंकि अनुपमा लगातार शाह परिवार में फिर से फंसती जा रही है।
Anupama update
Anupama Latest Upcoming Twist: 'अनुपमा' में लगातार कई दिलचस्प मोड़ देखने को मिल रहे हैं। कहानी में आ रहे नए ट्रैक ने दर्शकों की एक्साइटमेंट को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है। हालांकि अनुपमा एकबार फिर से शाह परिवार की जिम्मेदारियों में फंसी दिखाई दे रही है। लेकिन रुपाली गांगुली की परेशानियां 'अनुपमा' में यहीं खत्म नहीं होंगी। आने वाले एपिसोड में अब नए दिखाए जाएंगे। जैसा कि हम जानते हैं अनुपमा की बेटी पाखी उससे नफरत करती है और अब उसकी छोटी बेटी अनु भी इसी रास्ते पर है। कहानी में अब छोटी अनु के मन में भी अपनी मां अनुपमा को लेकर नफरत पनपने लगी है।
जैसा कि हमने देखा सीरियल में अनुपमा, छोटी अनु के फंक्शन में तो पहुंच जाती है, लेकिन वहां प्रतियोगिता खत्म हो जाती है। हालांकि अनुपमा सबसे निवेदन करके छोटी अनु के साथ डांस करने की परमिशन ले लेती है। हालांकि बेहतरीन डांस करने के बाद भी अनुपमा की बेटी को कोई पुरस्कार नहीं मिलता है। तब अनु बहुत निराश हो जाती है लेकिन अनुपमा उसे समझाती है। हालांकि ये सब देखकर अनुज को भी बहुत गुस्सा आता है। अनुज गुस्से में अनुपमा का हाथ छोड़ देता है।
छोटी अनु करेगी मां से नफरत
'अनुपमा' में आने वाले इन ट्विस्ट और टर्न्स को देखते हुए यह माना जा रहा है कि अनुपमा की इन लापरवाहियों के चलते छोटी अनु के मन में अपनी मां के प्रति नफरत भर जाएगी। दूसरी ओर अनुज भी अनुपमा की हरकतों से परेशान हो जाएगा और वनराज से बुरा पति वाला रूप लेगा। ऐसे में अनुपमा एकबार फिर से अपने हंसते-खेलते परिवार को खत्म कर लेगी।
इधर सीरियल में पाखी भी है जो समझने का नाम नहीं ले रही है। पाखी लगातार अधिक के करीब जाने की कोशिश कर रही है। इससे बरखा काफी नाराज है। वहीं बा और बरखा के बीच लगातार इस मामले को लेकर लड़ाइयां देखने को मिल रही है। हालांकि अनुपमा इन सबसे डील कर रही हैं और परिवार को एकसाथ लेकर चलन की कोशिश में है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें
Bigg Boss 18: अविनाश मिश्रा ने फिर घोंपा विवियन डीसेना की पीठ में छुरा, टाइम गॉड बनते ही ईशा को दिखाए तेवर
Aaliyah Kashyap के वेडिंग रिसेप्शन पर पैप्स ने ली नई दुल्हन शोभिता धुलिपाला की चुटकी, कैमरे के सामने शरमाई नागा की पत्नी
16th Mirchi Music Awards: इस गाने को मिला बेस्ट सॉन्ग ऑफ द ईयर का अवॉर्ड, यहां देखें पूरी लिस्ट
Bollywood News in Hindi: IMDB 2024 की लिस्ट से बाहर हुई पुष्पा 2, दर्द-तकलीफ में गुजरे हिना खान के पिछले 15 दिन
16th Mirchi Music Awards: 'तू झूठी मैं मक्कार' बनी एल्बम ऑफ द ईयर, 'बेशर्म रंग' का छाया जादू
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited