Anupama Spoiler Alert: पाखी से भी चार कदम आगे निकलेगी छोटी अनु, अभी से मां अनुपमा के लिए दिल में भरी नफरत

Anupama Spoiler Alert Latest Upcoming Twist: 'अनुपमा' सीरियल में आने वाले ट्विस्ट और टर्न्स को देखते हुए यह माना जा रहा है कि अनुपमा की ही लापरवाहियों के चलते छोटी अनु के मन में अपनी मां के प्रति नफरत भर जाएगी। क्योंकि अनुपमा लगातार शाह परिवार में फिर से फंसती जा रही है।

Anupama update

Anupama Latest Upcoming Twist: 'अनुपमा' में लगातार कई दिलचस्प मोड़ देखने को मिल रहे हैं। कहानी में आ रहे नए ट्रैक ने दर्शकों की एक्साइटमेंट को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है। हालांकि अनुपमा एकबार फिर से शाह परिवार की जिम्मेदारियों में फंसी दिखाई दे रही है। लेकिन रुपाली गांगुली की परेशानियां 'अनुपमा' में यहीं खत्म नहीं होंगी। आने वाले एपिसोड में अब नए दिखाए जाएंगे। जैसा कि हम जानते हैं अनुपमा की बेटी पाखी उससे नफरत करती है और अब उसकी छोटी बेटी अनु भी इसी रास्ते पर है। कहानी में अब छोटी अनु के मन में भी अपनी मां अनुपमा को लेकर नफरत पनपने लगी है।

संबंधित खबरें

जैसा कि हमने देखा सीरियल में अनुपमा, छोटी अनु के फंक्शन में तो पहुंच जाती है, लेकिन वहां प्रतियोगिता खत्म हो जाती है। हालांकि अनुपमा सबसे निवेदन करके छोटी अनु के साथ डांस करने की परमिशन ले लेती है। हालांकि बेहतरीन डांस करने के बाद भी अनुपमा की बेटी को कोई पुरस्कार नहीं मिलता है। तब अनु बहुत निराश हो जाती है लेकिन अनुपमा उसे समझाती है। हालांकि ये सब देखकर अनुज को भी बहुत गुस्सा आता है। अनुज गुस्से में अनुपमा का हाथ छोड़ देता है।

संबंधित खबरें

छोटी अनु करेगी मां से नफरत

संबंधित खबरें
End Of Feed