Anupama की दोस्त देविका की हो रही शादी, दोगुनी उम्र के बिजनेसमैन धीरज की बनेगी पत्नी
Anupama Close Friends Devika and Dheeraj marriage New Track: अब जल्द ही अनुपमा की कहानी में एक नया कपल देखने को मिलने वाला है। अनुपमा की कहानी में एक बड़ा बदलाव होगा, क्योंकि देविका और धीरज शादी करने का प्लान कर रहे हैं। देविका और धीरज जीवन को दूसरा मौका देने की योजना बनाएंगे।
Anupama Spoiler Alert
अनुपमा की कहानी में एक बड़ा बदलाव होगा, क्योंकि देविका और धीरज शादी करने का प्लान कर रहे हैं। देविका और धीरज जीवन को दूसरा मौका देने की योजना बनाएंगे। यह शादी अनुज और अनुपमा के दिल को हल्का कर देगी, क्योंकि दोनों अपनी लड़ाई के कारण देविका और धीरज की खुशी बर्बाद करने को तैयार नहीं हैं। अब देविका ही है जो अनुज और अनुपमा की शादी को बचाएगी। क्योंकि देविका और धीरज की शादी में अनुज-अनुपमा एक आदर्श कपल के रूप में पेश आने की कोशिश करेंगे। ताकि वे धीरज और देविका को गलत संदेश न दें, जो अपने निर्णय के बारे में बहुत चिंतित हैं।
देविका और धीरज को होगा शक
मेकर्स जल्द ही कहानी में शादी का ट्रैक शुरू करेंगे। अब देविका दुल्हन और धीरज दूल्हा बनेगा। हालांकि देविका और धीरज को शक होगा और उन्हें लगेगा कि अनुज और अनुपमा उनसे कुछ छिपा रहे हैं। क्योंकि अनुपमा और अनुज के मिजाज बदले-बदले से लगेंगे, यहीं ये शक की सुई घूमेगी। क्या देविका और धीरज, अनुज और अनुपमा की समस्या सुलझाने में उनकी मदद कर पाएंगे या नहीं?
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें
Emergency Box Office Collection Day 2: कंगना रनौत की इमरजेंसी ने मारी उछाल, दूसरे दिन मेकर्स ने ली राहत भरी सांस
Bigg Boss 18: फिनाले में शो के लव बर्ड्स करेंगे जमकर रोमांस, चुम की खूबसूरती पर बर्फ की तरह पिघले करण वीर मेहरा
Bigg Boss 18: ग्रैंड फिनाले में विवियन और करण की दोस्ती में फिर फंसी शिल्पा शिरोडकर, राज माता बन बांटे 50-50 दिन
जावेद अख्तर के जन्मदिन पर बैठी संगीत की महफ़िल, आमिर खान और फरहान अख्तर ने गाया 'दिल चाहता है'
उर्वशी रौतेला ने डिलीट की सैफ अली खान से मांगी हुई माफी, पेड पीआर पर अचानक भड़की एक्ट्रेस
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited