Anupama की दोस्त देविका की हो रही शादी, दोगुनी उम्र के बिजनेसमैन धीरज की बनेगी पत्नी
Anupama Close Friends Devika and Dheeraj marriage New Track: अब जल्द ही अनुपमा की कहानी में एक नया कपल देखने को मिलने वाला है। अनुपमा की कहानी में एक बड़ा बदलाव होगा, क्योंकि देविका और धीरज शादी करने का प्लान कर रहे हैं। देविका और धीरज जीवन को दूसरा मौका देने की योजना बनाएंगे।
Anupama Spoiler Alert
Anupama Spoiler Alert: टीवी सीरियल अनुपमा इन दिनों दर्शकों की पसंदीदा बना हुआ है। इस समय सीरियल की कहानी अनुपमा और अनुज की बेटी छोटी अनु के इर्द गिर्द घूम रही है। जो कि अपनी मां माया के साथ कपाड़िया हाउस छोड़कर जा चुकी है। अब जल्दी ही अनुपमा की कहानी में एक नया कपल देखने को मिलने वाला है। शो में एक नए केमेस्ट्री शुरू होने वाली है जो कि शादी के बंधन तक पहुंचेगी। पहले ऐसा देखा गया था कि अनुज के बचपन के दोस्त धीरज की देविका से दोस्ती हो गई है और दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे। ्अब अनुपमा की जिगरी दोस्त देविका की जिंदगी बदलने वाली हैं क्योंकि वो भी शादी की प्लानिंग कर रही है।
अनुपमा की कहानी में एक बड़ा बदलाव होगा, क्योंकि देविका और धीरज शादी करने का प्लान कर रहे हैं। देविका और धीरज जीवन को दूसरा मौका देने की योजना बनाएंगे। यह शादी अनुज और अनुपमा के दिल को हल्का कर देगी, क्योंकि दोनों अपनी लड़ाई के कारण देविका और धीरज की खुशी बर्बाद करने को तैयार नहीं हैं। अब देविका ही है जो अनुज और अनुपमा की शादी को बचाएगी। क्योंकि देविका और धीरज की शादी में अनुज-अनुपमा एक आदर्श कपल के रूप में पेश आने की कोशिश करेंगे। ताकि वे धीरज और देविका को गलत संदेश न दें, जो अपने निर्णय के बारे में बहुत चिंतित हैं।
देविका और धीरज को होगा शक
मेकर्स जल्द ही कहानी में शादी का ट्रैक शुरू करेंगे। अब देविका दुल्हन और धीरज दूल्हा बनेगा। हालांकि देविका और धीरज को शक होगा और उन्हें लगेगा कि अनुज और अनुपमा उनसे कुछ छिपा रहे हैं। क्योंकि अनुपमा और अनुज के मिजाज बदले-बदले से लगेंगे, यहीं ये शक की सुई घूमेगी। क्या देविका और धीरज, अनुज और अनुपमा की समस्या सुलझाने में उनकी मदद कर पाएंगे या नहीं?
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शिवांगी चौहान author
शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारित...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited