Anupama Spoiler Alert: अनुपमा की बेटी के बाद शुरू होगी बेटे की कहानी, समर-डिंपी की लव स्टोरी से आएगा भूचाल

Anupama Spoiler Alert Upcoming Twist Latest Episode: रुपाली गांगुली के 'अनुपमा' में एंटरटेनमेंट का डोज यहीं खत्म नहीं होता है। पाखी, अधिक से भी पूछती है कि क्या वह उसे आखिरी मौका देगा। इसपर अधिक भी उसे आखिरी मौका देने के लिए तैयार हो जाता है। शो में आगे दिखाया जाएगा कि अनुज, अनुपमा से उसके और छोटी अनु के लिए वक्त मांगेगा।

anupama Spoiler

Anupama Upcoming Twist Latest Spoiler Alert: रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर 'अनुपमा' सीरियल इन दिनों खूब चर्चा में बना हुआ है। शो की कहानी पाखी और अधिक के इर्द-गिर्द आ गई है। जहां पाखी के व्यवहार के कारण अधिक ने उसे छोड़ने का फैसला कर लिया है तो वहीं वनराज ने भी उसे घर से जाने के लिए कह दिया है। अब आगे आप देखेंगे कि वनराज भी पाखी का साथ देने से मना कर देता है। ऐसे में वह घर छोड़कर चली जाती है। वहीं जब अनुपमा और अनुज उसे ढूंढने निकलते हैं तो वह सड़क किनारे बदहवास हालत में मिलती है। अब आगे 'अनुपमा' में पाखी अपने हर किये के लिए अनुपमा, अनुज, अधिक और बाकी परिवार के सामने माफी मांगेगी।

रुपाली गांगुली के 'अनुपमा' में एंटरटेनमेंट का डोज यहीं खत्म नहीं होता है। पाखी, अधिक से भी पूछती है कि क्या वह उसे आखिरी मौका देगा। इसपर अधिक भी उसे आखिरी मौका देने के लिए तैयार हो जाता है। शो में आगे दिखाया जाएगा कि अनुज, अनुपमा से उसके और छोटी अनु के लिए वक्त मांगेगा। वह अनुपमा से कहेगा कि मैं चाहता हूं कि मेरी बेटी अनुपमा की परछाईं बने, अनुपमा नहीं...। इसके साथ ही अनुज अनुपमा से कहता है कि छोटी अनु को हमारा वक्त चाहिए, खासकर तुम्हारा..।

End Of Feed