Anupama Spoiler Alert: अनुपमा की बेटी के बाद शुरू होगी बेटे की कहानी, समर-डिंपी की लव स्टोरी से आएगा भूचाल
Anupama Spoiler Alert Upcoming Twist Latest Episode: रुपाली गांगुली के 'अनुपमा' में एंटरटेनमेंट का डोज यहीं खत्म नहीं होता है। पाखी, अधिक से भी पूछती है कि क्या वह उसे आखिरी मौका देगा। इसपर अधिक भी उसे आखिरी मौका देने के लिए तैयार हो जाता है। शो में आगे दिखाया जाएगा कि अनुज, अनुपमा से उसके और छोटी अनु के लिए वक्त मांगेगा।
anupama Spoiler
Anupama Upcoming Twist Latest Spoiler Alert: रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर 'अनुपमा' सीरियल इन दिनों खूब चर्चा में बना हुआ है। शो की कहानी पाखी और अधिक के इर्द-गिर्द आ गई है। जहां पाखी के व्यवहार के कारण अधिक ने उसे छोड़ने का फैसला कर लिया है तो वहीं वनराज ने भी उसे घर से जाने के लिए कह दिया है। अब आगे आप देखेंगे कि वनराज भी पाखी का साथ देने से मना कर देता है। ऐसे में वह घर छोड़कर चली जाती है। वहीं जब अनुपमा और अनुज उसे ढूंढने निकलते हैं तो वह सड़क किनारे बदहवास हालत में मिलती है। अब आगे 'अनुपमा' में पाखी अपने हर किये के लिए अनुपमा, अनुज, अधिक और बाकी परिवार के सामने माफी मांगेगी।
रुपाली गांगुली के 'अनुपमा' में एंटरटेनमेंट का डोज यहीं खत्म नहीं होता है। पाखी, अधिक से भी पूछती है कि क्या वह उसे आखिरी मौका देगा। इसपर अधिक भी उसे आखिरी मौका देने के लिए तैयार हो जाता है। शो में आगे दिखाया जाएगा कि अनुज, अनुपमा से उसके और छोटी अनु के लिए वक्त मांगेगा। वह अनुपमा से कहेगा कि मैं चाहता हूं कि मेरी बेटी अनुपमा की परछाईं बने, अनुपमा नहीं...। इसके साथ ही अनुज अनुपमा से कहता है कि छोटी अनु को हमारा वक्त चाहिए, खासकर तुम्हारा..।
ऐसा लगता है कि बहुत सारे उतार-चढ़ाव के बाद पाखी आखिरकार सही रास्ते पर आ जाएगी और अपने परिवार और पति से मिल जाएगी। शो का मौजूदा ट्रैक खत्म हो जाएगा। जहां पाखी को अपनी गलती का एहसास होगा और वह एक बेहतर इंसान बनने की कसम खाएगी। अब यह शो समर और डिंपी की दोस्ती पर फोकस होगा जो जल्द ही प्यार में बदल जाएगी। वनराज के साथ बा इस रिश्ते के खिलाफ होंगे क्योंकि डिंपी एक बलात्कार पीड़िता है और उसे समाज द्वारा नीचे देखा जा रहा है।
दूसरी ओर अनुपमा एक बार फिर अपने ही परिवार के खिलाफ जाएगी और समर और डिंपी के सच्चे प्यार का समर्थन करेगी। क्या बा, डिंपी को अपनी बहू के रूप में स्वीकार कर पाएगी या नहीं? क्या समर अपने परिवार के खिलाफ जा पाएगा या नहीं? ये आने वाले एपिसोड में पता चलेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शिवांगी चौहान author
शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारित...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited