Anupamaa Latest SPOILER: पाखी के नखरों को किस हद तक बर्दाशत करेगी अनपुमा, जल्द सामने आएगी अधिक की सच्चाई

Anupama Spoiler Alert Latest Update TV News And Gossip:​​ पाखी के नखरों से परेशान होगी अनुपमा। क्या शादी से पहले पाखी के सामने आएगी अधिक की सच्चाई। आइए जानते हैं अपकमिंग एपिसोड में क्या ट्विस्ट और टर्न्स आने वाले हैं।

anupama spoiler (credit pic: instagram)

संबंधित खबरें

Anupama Spoiler Alert Latest Update TV News And Gossip: स्टार प्लस के पॉपुलर शो अनुपमा (Anupama) में काफी मजेदार ट्रैक चल रहा है। रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) का शो टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर चल रहा है। अनुपमा में पाखी और अधिक की दोबारा शादी होने वाली है। पाखी चाहती है कि उसकी शादी ग्रैंड तरीके से हो, क्योंकि वो खुद को अब कपाड़िया परिवार की बहू मानती हैं। पाखी की शादी को लेकर बेफिजूल की जिद्द पर अनपुमा उसे रोकती हैं। इतनी ही नहीं, मां बेटी के बीच में शादी की तैयारियों को लेकर खूब बहस होती है।

संबंधित खबरें

पाखी के नखरों से परेशान हुईं अनुपमा

संबंधित खबरें
End Of Feed