Anupamaa Latest SPOILER: पाखी के नखरों को किस हद तक बर्दाशत करेगी अनपुमा, जल्द सामने आएगी अधिक की सच्चाई
Anupama Spoiler Alert Latest Update TV News And Gossip: पाखी के नखरों से परेशान होगी अनुपमा। क्या शादी से पहले पाखी के सामने आएगी अधिक की सच्चाई। आइए जानते हैं अपकमिंग एपिसोड में क्या ट्विस्ट और टर्न्स आने वाले हैं।
anupama spoiler (credit pic: instagram)
Anupama Spoiler Alert Latest Update TV News And Gossip: स्टार प्लस के पॉपुलर शो अनुपमा (Anupama) में काफी मजेदार ट्रैक चल रहा है। रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) का शो टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर चल रहा है। अनुपमा में पाखी और अधिक की दोबारा शादी होने वाली है। पाखी चाहती है कि उसकी शादी ग्रैंड तरीके से हो, क्योंकि वो खुद को अब कपाड़िया परिवार की बहू मानती हैं। पाखी की शादी को लेकर बेफिजूल की जिद्द पर अनपुमा उसे रोकती हैं। इतनी ही नहीं, मां बेटी के बीच में शादी की तैयारियों को लेकर खूब बहस होती है।संबंधित खबरें
पाखी के नखरों से परेशान हुईं अनुपमासंबंधित खबरें
पाखी अपनी शादी ग्रैंड तरीके से करना चाहती हैं। हमेशा से अनुपमा मां होने की वजह के पाखी की बदतमीजी को सहती आ रही हैं। लेकिन अब वो पाखी को समझना चाहती हैं कि वो कपाड़िया परिवार की बहू बनने वाली हैं। उसे इस बात से खुश होना चाहिए कि परिवार के सभी सदस्य उसकी शादी को मान्यता दे रहे हैं और इससे ज्यादा उम्मीद नहीं करनी चाहिए। अनुपमा और पाखी की नोकझोंक में बरखा आग में घी डालने का काम कर रही हैं। बरखा पाखी से कहती हैं कि तुम और छोटी अनु दोनों अनुपमा की बेटी हो। ऐसे में अगर क्या छोटी अनु की शादी होती तो क्या अनुपमा उसे मना करती हैं। ये सब बातें सुनकर पाखी अनुपमा से काफी गुस्सा हो जाती है।संबंधित खबरें
जल्द सामने आए अधिक की सच्चाईसंबंधित खबरें
पाखी के सामने जल्द आएगी अधिक की सच्चाई। जी हां, पाखी को पता चल जाएगा कि अधिक ने जायदाद के लिए उससे शादी की है। ये बात सुनकर पाखी काफी दुखी हो जाएगी। उसे समझ नहीं आएगी की आगे क्या करना है। अधिक की सच्चाई जाने के बाद क्या होगा पाखी का फैसला। इसके लिए आपको थोड़ा इंतजार करना होगा।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
प्रियंका झा author
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं।...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited