Anupama Spoiler Alert: सुषमा की हुई नई एंट्री, सामने आएगी माया की वन नाइट स्टैंड वाली कहानी!

Anupama latest episode spoiler alert: आने वाले एपिसोड में जहां हर कोई छोटी अनु की बर्थडे पार्टी एन्जॉय कर रहा होगा, वहीं शो में एक नए किरदार सुषमा की एंट्री होगी। अंकुश का एक दोस्त उसके साथ दुर्व्यवहार करेगा और इसलिए वह उसे थप्पड़ मारती है और वहां से चली जाती है।

Anupamaa Spoiler Alert

Anupamaa Spoiler Alert

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Anupama Upcoming episode latest spoiler: अनुपमा टीवी सीरियल छोटे परदे पर राज कर रहा है। लॉन्च होने के बाद से यह शो बहुत अच्छा कर रहा है और हर हफ्ते BARC रेटिंग में सबसे ऊपर आ रहा है। इन दिनों शो का ट्रैक काफी दिलचस्प है क्योंकि कहानी अनुपमा और अनुज की बेटी छोटी अनु के इर्द-गिर्द घूम रही है। फिलहाल अनुपमा और अनुज, छोटी अनु का पहला बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस बीच पार्टी में ऐसा कुछ होता है कि इसे बीच में ही रोकना पड़ता है। सुषमा बीच में आकर पार्टी को रोक देती है, इससे अनुज और अंकुश बेचैन हो जाते हैं। अब अनुपमा सीरियल के ट्रैक में अनुज और माया का सबसे बड़ा सच सामने आता है और यह सबको हैरान कर देगा।

ड्रामा और बढ़ जाता है जब अंकुश, माया को एक निंदनीय महिला कहता है। इसी के साथ माया गुस्से में अंकुश को थप्पड़ जड़ देती है। इन सबके बीच, माया भी अनुज के साथ अपने वन-नाइट स्टैंड के बारे में चौंकाने वाली बातें करती है। यह तथ्य खुद अनुज के लिए एक झटके के रूप में सामने आता है। जी हां, कहानी में माया खुलासा करती है कि अनुज भी उन लोगों में से एक है जिससे उसने अब तक रिलेशन बनाए हैं। अब आखिर अनुपमा इस गंभीर सच्चाई को कैसे संभालेंगी? क्या माया वाकई में सच में कह रही है?

आने वाले एपिसोड में जहां हर कोई छोटी अनु की बर्थडे पार्टी एन्जॉय कर रहा होगा, वहीं शो में एक नए किरदार सुषमा की एंट्री होगी। वह छोटी अनु की असली मां होगी। अंकुश का एक दोस्त उसके साथ दुर्व्यवहार करेगा और इसलिए वह उसे थप्पड़ मारती है और वहां से चली जाती है। क्या वाकई माया, छोटी अनु की मां नहीं है, तो कौन है? क्या अनुपमा और अनुज को पता चलेगा कि सुषमा वास्तव में छोटी अनु की असली मां है? आने वाले एपिसोड में ये सब मिस्ट्री जानना बेहद दिलचस्प होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवांगी चौहान author

शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited