Anupama Spoiler Alert: अनुपमा सीरियल में आएगा लीप, अब कपाड़िया हाउस की नई मालकिन बनेगी माया!

Anupama TV serial spoiler alert Episode Update : रूपाली गांगुली और सुधांशु पांडे स्टारर इस टीवी सीरियल में धमाकेदार ट्विस्ट आने वाला है। कुल मिलाकर एक बार फिर से अनुपमा की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। अब अनुपमा सीरियल में जल्द ही हम शो को एक तेज लीप लेते हुए देखेंगे।

Anupama Latest Spoiler

Anupama Episode Update spoiler alert : टीवी सीरियल अनुपमा (Anupama Spoiler) के आने वाले एपिसोड में दिलचस्प ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलेंगे। ऐसा लगता है कि परितोष अस्पताल में है जहां वो किसी को सुन-सनझ नहीं पा रहा है। शाह परिवार को तोषू से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल रही है। अनुज, वनराज और अनुपमा दोनों को सांत्वना देने आता है और उन्हें अपना ख्याल रखने के लिए कहता है। पारितोष अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है। इधर अनुपमा एक बार फिर से सब छोड़कर वापस अपने पुराने परिवार के सुख दुख में साथ दे रही है।

अनुज का कहना है कि जल्द ही सब कुछ ठीक हो जाएगा। यही से रूपाली गांगुली और सुधांशु पांडे स्टारर इस टीवी सीरियल में धमाकेदार ट्विस्ट आ जाएगा। कुल मिलाकर एक बार फिर से अनुपमा की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। अब अनुपमा सीरियल में जल्द ही हम शो को एक तेज लीप लेते हुए देखेंगे। जहां अब खुशियां दरवाजे पर दस्तक देंगी, क्योंकि पारितोष को अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगा।

जी हां, अब शाह परिवार में खुशी का मौका आने वाला है। परितोष की हालत में थोड़ा सुधार होगा और वो डिस्चार्ज होकर घर आ जाएगा। राखी दवे को भी जब पारितोष के हाल का पता चलेगा तो भागी-भागी पहुंचेगी। राखी दवे मां का फर्ज निभाते हुए किंजल को अपने साथ ले जाने की बात कहेगी। हालांकि किंजल भरी महफिल में राखी दवे के साथ जाने से मना कर देगी। अनुपमा भी कुछ दिनों के लिए शाह हाउस आ जाएगी और किंजल भी अपने पति परितोष की देखभाल करने वाली है।

End Of Feed